अरुण मिश्रा टीकर मप्र राज्य कर्मचारी संघ का रीवा जिला सह संयोजक हुए नियुक्त सहयोगी कर्मचारियों ने किया हर्ष व्यक्त

रीवा :  खबर मध्यप्रदेश के रीवा जिले के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टीकर से है जहां पर स्वास्थ्य विभाग में शासकीय आयुर्वेद औषधालय टीकर जिला रीवा में कंपाउंडर के पद पर पदस्थ अरुण कुमार मिश्रा को मप्र राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र सिंह के द्वारा रीवा जिले का जिला सह संयोजक नियुक्त किया गया है।इस नियुक्ति पर उनके सहयोगी कर्मचारियों ने मीडिया से चर्चा में कहा कि अरूण कुमार मिश्रा एक ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ ‌कर्मचारी हैं जोकि अपने साथी कर्मचारियों के हित की लड़ाई लड़ते हैं। ऐसे में मप्र राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र सिंह के द्वारा की गई यह नियुक्ति निश्चित ही कर्मचारियों के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए ही की गई है जोकि सहयोगी कर्मचारियों के लिए फायदेमंद साबित होने वाली है।साथ ही इस नियुक्ति पर उनके शुभचिंतक व उनके सहयोगी कर्मचारियों के द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।

रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.