अपने ही बिछाएं जाल में फंसे पूर्व पार्षद सौरभ शर्मा

रुद्रपुर - निकाय चुनावों को लेकर नगर निगम रुद्रपुर का वार्ड नंबर 27 गांधी कालोनी बर्चस्व का अखाड़ा बन गया है यह इस बार पार्षद पद को लेकर जंग छिड़ गई है और इस वार्ड से चार महिलाओं ने पार्षद पद के कांग्रेस से टिकट की दावेदारी पेश कर दी लेकिन पिछले 10 सालों से वार्ड नंबर 27 गांधी कालोनी में शर्मा बंधुओं का कब्जा है और इन बीते दस सालों में वार्ड का विकास शून्य रहा है,दर असल इस बीते निकाय चुनाव से पूर्व पार्षद सौरभ शर्मा को मुस्लिम समुदाय ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पार्षद का चुनाव जीत दिया सौरभ शर्मा ने जीतने के बाद वार्ड के लिए जो भी विकास कार्यों को किया वो जग जाहिर है और उन्होंने कांग्रेस को समर्थन दे दिया था, उसके बीते निकाय चुनावों में इसी वार्ड से कांग्रेस ने कांग्रेस नेता की पत्नी और पूर्व पार्षद सौरभ शर्मा की माता श्रीमती मधु शर्मा को टिकट दे दिया और एक बार मुस्लिम मतदाताओं के दम पर उन्होंने जीत दर्ज कराई , और उसके बाद पार्षद मधु शर्मा ने कभी भी वार्ड के मतदाताओं का हाल चाल नहीं पूछा हां इतना जरूर है कि पूर्व पार्षद सौरभ शर्मा उनके कामकाज को संभालते नजर जरूर आएं, पांच सालों तक मधु शर्मा को वार्ड में कहीं भी किसी जगह नहीं देखा गया, मसलन पांच सालों तक मधु शर्मा गुमशुदा रही है, और अब जब आगामी निकाय चुनावों की दस्तक शुरू हुई तो मधु शर्मा फिर एक बार महिला सीट होने के बाद घर से बाहर निकल आईं और उनके सुपुत्र पूर्व पार्षद सौरभ शर्मा सहित शर्मा बंधुओं ने वार्ड में मंडराते नजर आने लगे, लेकिन इस बार के निकाय चुनावों में स्थानीय वार्ड की मुस्लिम महिलाओं ने कांग्रेस से अपनी दावेदारी पेश की तो महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीपी शर्मा के होश उड़ गए दर असल इस वार्ड से पार्षद पद के लिए कांग्रेस के नेता अरशद खा की पुत्रवधू श्रीमती जेबा खान के आलावा आबिदा ताहिर ने भी कांग्रेस से टिकट लेने की दावेदारी ठोक दी ऐसा पहली बार हुआ है जब वार्ड नंबर 27 से मुस्लिम महिलाओं ने पार्षद पद के लिए दावेदारी पेश की यह सब देखकर पूर्व पार्षद सौरभ शर्मा और उनके परिवार के तोते उड़ गए क्योंकि दस सालों से मुस्लिम मतदाताओं के दम पर चुनाव जीतने वाला शर्मा परिवार अब इस वार्ड पर अपना बर्चस्व क़ायम रखना चाहता है, पूर्व पार्षद सौरभ शर्मा ने बिना किसी राय मशविरे की तुरप की चाल चलने का षड्यंत्र रचा और अनन फनन में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और किच्छा विधायक तिलक राज बेहड को गांधी कालोनी में मतदाताओं की नवज खगलने के लिए अमित्रत कर दिया, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता किच्छा विधायक तिलक राज बेहड सौरभ शर्मा के बुलावे पर गांधी कालोनी में छत्तरी चौंक पर पहुंचे और उन्होंने वार्ड के गिने-चुने लोगों से पांच साल और शर्मा परिवार को देने का आव्हान किया और कांग्रेस नेता अरशद खा की पुत्रवधू श्रीमती जेबा खान भी अपने ससुर की राजनीति के आगे घुटने टेक दिए और वह मधु शर्मा के पक्ष में चुनाव न लडने की घोषणा कर बैठी,यह सवाल यह है कि आखिर क्यों कांग्रेस नेता अरशद खा ने अपनी पुत्रवधू श्रीमती जेबा खान को दर किनार कर मधु शर्मा को समर्थन देने का दबाव बनाया क्या उन्हें बुरी तरह हार का डर सता रहा था, फिलहाल इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता दिलशाद अहमद भी शामिल हुए और उन्होंने जमकर बवाल मचा दिया, दिलशाद अहमद का कहना था कि दस साल से वार्ड में शर्मा बंधुओं का कब्जा है और इस बार किसी स्थानीय उम्मीदवार को कांग्रेस मौका दे इस दौरान जब शर्मा बंधुओं ने दिलशाद अहमद को चुप्प करने का प्रयास किया तो विधायक तिलक राज बेहड उठ कर खड़े हो गए वहां से चले जाने की बात कहने लगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हर कार्यकर्ता को अपनी बात रखने का अधिकार है और अगर शर्मा बंधुओं ने बात रखने से रोका तो वह चले जाएंगे, इस दौरान दिलशाद अहमद और अरशद खा के बीच बहसबाजी शुरू हो गई, जिसके बाद वार्ड के स्थानीय लोगों ने विधायक तिलक राज बेहड के सामने जो कुछ भी कहा और बताया उससे सुनकर बेहड वहां से चले गए,दर असल स्थानीय लोगों का कहना था कि अब बाहरी उम्मीदवार को मैदान में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और स्थानीय महिला उम्मीदवार को कांग्रेस से पार्षद पद का टिकट दिए जाए इस बात को लेकर जोरदार हंगामा खड़ा हो गया, दर असल पूर्व पार्षद सौरभ शर्मा अपने ही बिछाये जाल में बुरी तरह फंस गए और यह सब विरोध हमारी नज़रों के हुआ, पहली बार ऐसा हुआ है कि कांग्रेस नेता तिलक राज बेहड के सामने 10 सालों के कार्यकाल का बखान किया गया और अब तक के कार्यकाल की पूरी कहानी अच्छी तरह पेश की है,आम मतदाताओं के रुख को देखते हुए विधायक तिलक राज बेहड मौके से चले गए और उन्होंने इतना जरूर कहा कि एक बार और गहनता से विचार करना जरूरी है।

रिपोर्टर - एम सलीम खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.