ठुकराल के कांग्रेस में शामिल होने से मुसलमानों का कांग्रेस से मोह भंग
रुद्रपुर - बुजुर्गों ने एक कहावत बेहद प्रचलित की है इन्सान के अगले पिछले कर्म उसका पीछा नहीं छोड़ते है और तह जिंदगी उसके पीछे सायं की तरह लगे रहते हैं, और ऐसा ही कुछ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों के बाद सामने आ रहा है, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल जब भारतीय जनता पार्टी में दस सालों तक रुद्रपुर शहर के विधायक रहे थे तो उन्होंने एक धर्म विशेष को लेकर जो जख्मों भरी बातें कही थीं वो आज भी विशेष समुदाय के दिलों में फंस की तरह चुभ रही है और उनकी टिप्पणी के ज़ख्मों को फिर एक ताजा करने में कांग्रेस अहम भूमिका निभाने जा रही है,दर असल भारतीय जनता पार्टी में रहने के दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने मुस्लिम समुदाय को लेकर ऐसी ऐसी कथित टिप्पणियां की थी जो आज भी विशेष समुदाय के कानों में शीशे की पिघल रही है उन्होंने एक कार्यक्रम में खुले मंच से भाषण देते हुए कहा था कि इस सभा में कोई मुसलमान हो तो यहां से बाहर हो जाए, इसके अलावा उन्होंने मुस्लिम समाज के त्योहार ईद को लेकर कहा था कि इनकी बेगम थूक कर खाने के पकवान खिलती है और पानी में थूक देती है उन्होंने उस समय खुलकर मुस्लिम समाज के प्रति जहर उगला था और उस जहर का असर आज तक मुस्लिम समुदाय पर असर कर रहा है अब ठुकराल कांग्रेस में शामिल होकर मेयर सीट पर चुनाव लडने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन उन कथित कांग्रेसी नेताओं से सवाल है कि वो किस मुह से ठुकराल को मुस्लिम समुदाय के बीच लेकर जाएंगे, कांग्रेस में जितने भी मुस्लिम नेता हैं उन्होंने तो शर्म आनी चाहिए और वक्त से पहले कांग्रेस छोड़ देनी चाहिए लेकिन इन कांग्रेस मुस्लिम नेताओं ने अपना जमीर और ईमान बेच दिया है और मतदाताओं को भी गुलाम समझ कर उनका भी सौदा कर दिया ऐसे मुस्लिम मतदाता पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को किस तरह लेंगे यह बड़ा सवाल है .
रिपोर्टर - एम सलीम खान
No Previous Comments found.