मकरोनिया नगर पालिका की बैठक में बहसबाजी भाजपा के पार्षदों ने भी नहीं छोड़ा

मकराेनिया : नगर पालिका परिषद की मंगलवार काे हुई साधारण सभा की बैठक में जमकर बवाल हुआ। कांग्रेस ही नहीं भाजपा पार्षद और पीआईसी में शामिल पार्षद तक हमलावर रहे। इस दौरान पार्षदों ने एक सुर में आरोप लगाए कि जो भी एजेंडा बनता है, उसमें उनसे पूछा तक नहीं जाता। एजेंडे में जनहित और विकास के मुद्दे न हाेकर सिर्फ खरीदी पर जोर हाेता है ताकि अफसर कमा सकें। उनकी जेब भर सके। एजेंडा पास करा भी लेते हैं तो उस पर होता कुछ नहीं है। हम जनता को जवाब देते देते थक गए हैं, हमें निर्वाचित हुए दाे साल हाे गए लेकिन विकास के काम नहीं करा पा रहे हैं। नाैबत यह बनी कि सभी पार्षद एक सुर में ऐसे हुए कि एजेंडा के 22 में से 18 बिंदु निरस्त कर दिए गए। सिर्फ 4 पर ही स्वीकृति मिली। पार्षद निशांत आठिया ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा बिल भुगतान, नक्शा पास कराने और नामांतरण में पैसा लग रहा है। डेढ़ से दाे लाख रुपए तक लग रहे हैं। बिना कमीशन यहां कुछ नहीं हाे रहा है। आप (नपाध्यक्ष) से काम नहीं हाे रहा ताे इस्तीफा दे दो। इस पर अध्यक्ष ने कहा व्यर्थ नहीं मुद्दे की बात करें। जाे काम नहीं हुआ वह बताएं। बैठक में ये यह निर्णय लिए गए। बजरिया हाट के पास पार्किंग निर्माण हाेगा। सभी वार्डाेंं में मुक्तिधाम निर्माण एवं कायाकल्प हाेगा। सैडमेप का ठेका निरस्त कर आउटसाेर्स के लिए नया टेंडर हाेगा। ट्रेड लाइसेंस की दरें नहीं बढ़ेंगी, यह पहले की तरह यथावत रहेंगी। बाजार बैठकी शुरू नहीं हाेगी, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चाैहान की व्यवस्था लागू रहेगी। पहले से कार्यरत 126 सफाई कर्मचारियों को मस्टर पर रखने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजेंगे।

 

 

रिपोर्टर : जितेन्द्र सागर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.