जोरदार बारिश का इंतजार कर रहे ग्रामीण

सागर :   जुलाई महीने के 10 दिन गुजर जाने के बाद भी सागर जिले में अभी तक जोरदार बारिश का इंतजार किया जा रहा है, वह इंतजार लंबा ही होता जा रहा है खंड वारिस होने की वजह से कभी ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश हो जाती है तो कभी शहरी क्षेत्र में कभी आधे शहर में बारिश होती है तो कभी आधे शहर में सूखा रहता है हालांकि गुरुवार की दोपहर में हुई बारिश पूरे शहरी क्षेत्र में देखने को मिली मकरोनिया से लेकर सिविल लाइन गोपालगंज बस स्टैंड तीन बत्ती मोती नगर भगवानगंज तिली के चारों तरफ बारिश हुई जिसकी वजह से उमस से परेशान चल रहे लोगों को गर्मी से राहत मिली अगले 24 घंटे में जिले में कहीं-कहीं बौछारें पढ़ने की संभावना है, इस दौरान गलत चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी में बनने वाला मानसून का सिस्टम कमजोर हो गया है जिसकी वजह से मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ झारखंड जैसे इलाकों में बारिश भी कमजोरी देखने को मिल रही है सागर में गुरुवार की दोपहर हुई बारिश से एक तरफ लोग इसमें भी कर बारिश का आनंद लेते हुए नजर आए तो दूसरी तरफ बंद होगा पानी सड़कों से वह निकला, करीब आधा घंटे तक बारिश हुई जिससे मौसम में ठंडक घुल गई है हालांकि गुरुवार को सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए थे दोपहर को पहले ठंडी हवाएं चली और इसके बाद बारिश आ गई, सागर में अब तक 190 मिलीलीटर बारिश हुई है जबकि पिछले साल आज दिनांक तक 302 एमएल बारिश रिकार्ड की जा चुकी थी जिले की औसत बारिश अब तक 205 मिलीलीटर रिकॉर्ड दर्ज की गई। 

रिपोर्टर : जीतेन्द्र यादव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.