पथरिया जेगन गांव के पास ट्रक के सामने अचानक गाय के आने से आम से भरा ट्रक पलटा

सागर :    खुरई के खिमलासा रोड पर स्थित पथरिया जेगन गांव के पास ट्रक के सामने अचानक से गाय आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में आम से भरा ट्रक अचानक से पलट गया। गनीमत रही कि ट्रक की चपेट में कोई नहीं आया, नहीं तो उसकी जान भी जा सकती थी। खिमलासा थाने के पथरिया जेगन गांव के पास एक ट्रक पलट गया था। यह देख वहां से निकल रहे वीरेन्द्र, हरकिशन ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को उठाने के लिए मदद की
ट्रक ड्राइवर फारुख पिता आरुन उसमानी निवासी राहतगढ़ ने बताया कि वह ट्रक क्रमांक एमपी 40 जीए 0726 से दसहरी आम लेकर कानपुर से राहतगढ़ जा रहा था, तभी पथरिया जेगन गांव के पास ट्रक के सामने गाय आ जाने से वह पलट गया, जिसमें बड़ी मुश्किल से जान बचाकर वह ट्रक से बाहर निकला। ट्रक पलटने से उसे भारी नुकसान हुआ है।

रिपोर्टर : जीतेन्द्र यादव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.