उपायुक्त ने अनुमंडल पुस्तकालय का निरीक्षण किया
साहेबगंज : जिला दंडाधिकारी- सह- उपायुक्त हेमंत सती ने साहेबगंज पोखरिया स्थित अनुमंडल पुस्तकालय का निरीक्षण किया।अनुमंडल पुस्तकालय का निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने नियमित रूप से पत्रिका आदि क्रय करने तथा अतिरिक्त कमरे, बुक, रैक एवं शौचालय आदि बनाने के लिए प्रस्ताव सपर्पित करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देशित किया कि पुस्तकालय के लिए पुस्तकालय प्रबंधन समिति का गठन करे, जिससे समिति द्वारा पुस्तकालय का सुचारू रूप से संचालित करें। छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां मौजूद विद्यार्थियों से मुलाकात करते हुए उनसे उनकी समस्याएं भी जानी। बाद में उन्होंने टाउन हॉल का भी जायजा लिया ।
मौके पर नगर प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह, उपस्थित थे।
रिपोर्टर : संतोष शर्मा
No Previous Comments found.