आमजनों की समस्याओं का निदान करना ही कांग्रेस पार्टी की पहली प्राथमिकता - बरकत

साहेबगंज  : विधायक मोहतरमा निसात आलम के निर्देशानुसार आज मंगलवार को बरहरवा प्रखंड के विभिन्न पंचायत से आए आम जनों की समस्याओं से रूबरू हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान।मिर्जापुर,रामनगर, बटाइल,मधवापाड़ा, पलासबोना,श्रीकुंड एवम नगर पंचायत से आए दर्जनों महिलाओं ने विधायक कक्ष में मईया सम्मान योजना का आवेदन ऑनलाइन होने के बावजूद भुगतान न होने की शिकायत विधायक प्रतिनिधि से किया। बरकत खान ने संबंधित अधिकारी से वार्तालाप किया आश्वासन दिया गया कि वर्तमान समय में पोर्टल बंद है जैसे ही पोर्टल खुलेगा समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।साथ ही बिजली,अबुवा आवास,पेंशन का भुगतान नहीं होने तथा अंचल से संबंधित समस्या को लेकर भी आम जन उपस्थित हुए,प्राप्त शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही फरीदपुर की कुछ महिलाओं शिकायत की कि तनुजा स्वयं सहायता समूह के डीलर द्वारा दो महीनों से राशन नही दिया गया विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने त्वरित कार्यवाही करते हुए डीलर से वार्तालाप की एवं बुधवार को राशन वितरण करने को कहा। वही पानी की समस्या से झूझ रहे पथरिया वासियो ने पथरिया में मिल के पास बोरिंग को लेकर विधायक प्रतिनिधि बरकत खान के समक्ष आवेदन दिया जिस पर प्रतिनिधि खान ने जल्द बोरिंग करवाने का आश्वासन दिया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू,जिला महासचिव मिठुन कुमार मण्डल, प्रखण्ड महासचिव निताय सरकार,आलमगीर मंसूरी  सहित दर्जनों कार्यकर्ता तथा ग्रामीणगण उपस्थित थे।

 

 


रिपोर्टर : संतोष शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.