उपायुक्त ने आम जनों की सुनी समस्या
![](news-pic/2025/January/21-January-2025/b-sahebganj-210125172237.jpeg)
साहेबगंज : उपायुक्त हेमंत सती आज आम नागरिकों के साथ सीधे जुड़े ।अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार के माध्यम से उपायुक्त द्वारा आम जनों से हर समय जुड़ने का प्रयास किया जा रहा है।साहेबगंज जिले के विभिन्न प्रखण्ड से आये आम जनों से सीधा संवाद कर समस्याओं को सुने और समझे ।प्राप्त शिकायतों पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया और आश्वासन दिया गया जल्द से जल्द समस्याओं को दूर किया जाए।
रिपोर्टर : संतोष शर्मा
No Previous Comments found.