जनपद अध्यक्ष सक्ती राजेश राठौर ने जिला पंचायत सदस्य के लिए किया नामांकन दाखिल

सक्ती : इस संदर्भ में राजेश राठौर ने कहा कि वे अपने जनपद क्षेत्र को महिला मुक्त के लिए आरक्षित हो जाने के कारण जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किए है, उन्होंने आगे कहा कि उनकी शुरू से ही ग्रामीण स्तरीय चुनाव में रुचि रही है और वे पिछले बीस साल से क्षेत्र के जनता की सेवा करते आ रहे हैं, सक्ती जनपद पंचायत अध्यक्ष के रूप में मेरा पाँच साल का कार्यकाल निर्विवाद रहा, सफ़लतापूर्वक अपना पंचवर्षीय कार्यकाल जनपद क्षेत्र में दो दो बार पूरा किया, आगे अब जिला पंचायत सदस्य हेतु अपना नामांकन अपने क्षेत्र की जनता का ग्राम की जनता के आशीर्वाद लेने के बाद दाखिल कर रहा हूँ उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण स्तर के इस चुनाव को विभिन्न ग्राम के वासियो के सहयोग से एक ग्रामवासी को चुने, क्योंकि एक ग्रामीण व्यक्ति ही गावँ की समस्या को अच्छे से समझ सकता है और उनके समायाओं के समाधान के लिए लड़ सकता है मै एक किसान भी हूं एक किसान की क्या-क्या मजबूरी होती है, क्या क्या समस्या हो सकती है, उसके खेत को नहर से पानी की कब जरूरत है और उसका समाधान किस रूप में हो सकता है, ग्रामीण व्यक्ति की आवश्यकता और समस्या एक शहरी व्यक्ति की आवश्यकता और समस्या से भिन्न होती है ग्राम की समस्या जिसे एक ग्रामीण व्यक्ति ही समझ सकता है इसलिए सरकार ने संविधान ने स्थानीय चुनावों में ग्रामवासियों के लिए ग्रामीण पंचायत और नगर वासियों के लिए नगर पंचायत की अलग अलग व्यवस्था की है, इसलिए मैं आप से प्रेस के माध्यम से अपील करता हूँ कि इस ग्रामीण स्तर के जिला पंचायत चुनाव में मुझ नंदौर कलाँ ग्रामवासी राजेश राठौर को अपना आशीर्वाद देवे, जिससे मै आपकी सेवा लगातार जारी रख सकू ।

 

 

रिपोर्टर  :  परसन कुमार राठौर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.