विद्यालय परिवार की तरफ से अंगवस्त्र व मिठाई देकर प्रधानाध्यापक श्री अबधेश कुमार ने सम्मानित किए।
समस्तीपुर : विदाई सह सम्मान समारोह उत्क्रमित मध्य विद्यालय पातेपुर ,प्रखंड हसनपुर ,जिला समस्तीपुर में रसोइया श्रीमती श्यामदेव देवी का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यालय परिवार के शिक्षक श्रीमती सज्जन कुमारी, श्रीमती पूनम कुमारी, सुविन्द कुमार पटेल, श्री यशपाल कुमार शर्मा, श्री मनोहर कुमार पासवान,श्री मिथुन कुमार , श्री संजीव कुमार पासवान,श्री यशपाल कुमार,श्रीमती माला कुमारी,श्रीमती संध्या कुमारी,शिक्षा सेवक श्री पंकज कुमार चौधरी ,श्री मनोज कुमार चौधरी,व रसोईया श्रीमती कला देवी, श्रीमती रुना देवी, श्रीमती हीरा देवी, श्रीमती रंजू देवी, श्रीमती रोशनी कुमारी आदि उपस्थित थे ।
रिपोर्टर : गौतम कुमार सिंह
No Previous Comments found.