महाकुंभ मेला समिति का हसनपुर ब्लॉक की बैठक सम्पन्न
समस्तीपुर : महाकुंभ मेला समिति द्वारा आयोजित "महाकुंभ आयोजन विमर्श" कार्यक्रम हसनपुर प्रखंड के डीपीएस स्कूल में आयोजित किया गया । महाकुंभ मेले का आयोजन त्रिवेणी संगम बहवा घाट बिथान समस्तीपुर में आयोजित किया जाएगा । मेला समिति के संयोजक पिंटू परदेसी ने बताया ब्लॉक स्तर पर समिति का निर्माण के लिये बैठक आयोजित किया जा रहा है.सैनिक स्कूल रोसेरा के वरिये अध्यापक विजय व्रत कंठ संगम गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किये.बैठक में हसनपुर विधानसभा के गणमान्य नागरिक अपना विचार व्यक्त किये.बैठक में विजय व्रत कंठ, पिंटू परदेसी,नीरज कुमार,अंकित अनुरागी,राम नरेश यादव ,डॉ एके यादव ,संजय गुप्ता(पूर्व प्रमुख),रंजीत पौदार,मनीष सिंह, मंटुन कुमार,एडवोकेट विजय विमल,ओम प्रकाश,रितेश,नागमणि और सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर : गौतम कुमार सिंह
No Previous Comments found.