आकांक्षी प्रखंड हसनपुर अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रो पर आरोग्य दिवस का आयोजन किया गया।
समस्तीपुर - हसनपुर प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र 63 दुधपुरा और 39 मंगलगढ़ पर आरोग्य दिवस का आयोजन किया गया।
पीरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार ने बताया कि मातृ मृत्यु दर एवम शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में आरोग्य दिवस की बड़ी भूमिका है। पोषण संबंधी जानकारी देने, गर्भवती महिलाओ का ए.एन.सी.जांच,संस्थागत प्रसव, परिवार नियोजन, शुगर जांच, उच्च रक्तचाप जांच,संबंधी बिभिन्न साधनों, बच्चों की सुरक्षा के लिए टीकाकरण हेतु आम लोगों को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जागरूक किया जाता है। मौके पर दुधपुरा में एक एएनएम संजू कुमारी अनुपस्थित थी।
मौके पर पीरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार,श्रेया श्रीवास्तव , एएनएम निभा कुमारी, माया देवी ,आंगनबाड़ी सेविका निर्माला कुमारी,सरिता, देवी, आशा ममता कुमारी और पोषक क्षेत्रों की लाभार्थी मौजूद थे।
रिपोर्टर - गौतम कुमार सिंह
No Previous Comments found.