जीविका दीदियों ने मानदेय बढ़ोतरी को लेकर अंगार घाट जीविका कार्यालय पर किया प्रदर्शन
समस्तीपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत अंगार घाट कार्यालय पर सैकड़ों जीविका दीदियों ने लेबर एक्ट के अनुरूप न्यूनतम 18000/ हजार मासिक मानदेय बढ़ोतरी करने,आइ डी कार्ड निर्गत करने, सभी जीविका दीदियों को ड्रेस एवं मोबाइल देने, परियोजना के माध्यम से खाता में मानदेय भेजने, वी पी एम,ए सी एवं सी सी के द्वारा जीविका दीदियों को धमकाने पर रोक लगाने, जीविका दीदियों को स्थाई कर्मी का दर्जा देने, लेखापाल, सी एन आर पी,भी आर पी, बैंक मित्रा का मानदेय बढ़ाकर 25000/रुपए करने,बकाये मानदेय का भुगतान करने,एवं समूह से अंशदान पर रोक लगाने की मांग की। उपरोक्त सभी मांगों पर उजियारपुर अंचलाधिकारी आकाश कुमार से सहानुभूति पूर्वक वार्ता हुई। उनके आश्वासन पर आन्दोलन कारियों ने आन्दोलन समाप्त किया। मौके पर अंगार घाट थानाध्यक्ष संतोष कुमार,अपर थाना ध्यक्ष रवि शंकर पाण्डेय अपने दल बल के साथ पहुंचे थे। मौके पर बी पी एम अनुप कुमार सिंह भी मौजूद थे। भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार ने आन्दोलन कारियों के सभी मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि माले विधायक जीविका दीदियों की मांग को विधानसभा में उठा कर सरकार तक मांग को पहुंचाने का काम करेगा। आन्दोलन में कंचन कुमारी, सरिता कुमारी,नीतू कुमारी, संगीता कुमारी, बबिता कुमारी,रूपम कुमारी, रूबी कुमारी, रेणु कुमारी,काजल कुमारी,हरि दर्शन कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने सम्बोधित किया।
रिपोर्टर : प्रवीण प्रकाश
No Previous Comments found.