आई सी डी एस संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रदेष अध्यक्ष शम्भू शंकर उपाध्याय ने अवकाश देने की मांग की

समस्तीपुर :   बिहार राज्य आई सी डी एस संविदा कर्मचारी महा संघ के प्रदेष अध्यक्ष शम्भू शंकर उपाध्याय ने आईसीडीएस के अपर मुख्य सचिव को icds me कार्यरत महिला कर्मी महीला प्रवेक्षिका । महीला डाटा अप्रेटर अन्य महीला कर्मी को cl विशेषा अवकाश देने की मांग की है  अध्यक्ष का कहना है की आईसीडीएस में नियमित वेतन मान पर पर नियुक्त महीला कर्मी को जब sl विशेशा अवकाश मिलता है तो फिर सरकार दूजा भाव क्यों कर रही है जबकि माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आदेश है की समान काम का सामान वेतन एवम समान सरकारी सुविधा तो फिर सरकार दूजा भाव क्यों करती है जब की इस विभाग में ज्यादा तर कर्मी महीला है ये महीला का घोर अपमान है शम्भू शंकर उपाध्याय ने बताए सरकार पर्व की भाती sl की सुविधा अविलम्ब लागू करे नहीं तो संघ चरणवध तरीका से आंदोलन करेगी। 

रिपोर्टर : गौतम कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.