बाजार समिति मथुरापुर से वसूल की जाने वाली राशि में घोटाला की आशंका - उमेश कुमार
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के मथुरापुर में स्थित बाजार समिति दशकों से चल रही है। स्थानीय छोटे छोटे सब्जी व्यवसायी से लेकर बड़े बड़े गल्ला व्यवसायी अपना व्यवसाय चला रहे हैं। व्यवसायियों से सरकारी स्तर पर मंडी शूल्क वसूल की जाती है। लेकिन जानकारी के अनुसार शुल्क वसूली की पक्का रसीद नहीं दी जाती है। शुल्क वसूली की जाने वाली राशि का ऊपरी तौर पर बंदर वाट की जाती है। इस राशि का कोई सही हिसाब नहीं रहता है। जिससे बहुत बड़ी सरकारी राशि का घपला हो जाता है। उक्त बातों की जानकारी देते हुए माले जिला सचिव प्रो• उमेश कुमार ने इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला पदाधिकारी समस्तीपुर से उक्त तथ्यों की जांच किसी उच्च स्तरीय कमिटी या न्यायिक कमिटी गठित कर कराने की मांग की है।
रिपोर्टर : गौतम कुमार सिंह
No Previous Comments found.