आशा ने विभिन्न मांगों को लेकर उजियारपुर सीएचसी पर सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

समस्तीपुर :  जिले के उजियारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समक्ष बिहार राज्य आशा व आशा फैसिलिटेटर संघ के तत्वाधान में शनिवार को सैकड़ो आशा कार्यकर्ता व आशा फैसिलिटटरों 13 सुत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया, इस दौरान प्रदर्शनकारी आशा व आशा फैसिलिटटरों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अहिल्या कुमारी ने की, प्रखंड सचिव काजल किरण शर्मा ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं पर सरकार अत्यधिक कार्य का बोझ डालकर दमन की कार्रवाई करने का काम कर रही है, आगे उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से अप्रशिक्षित आठवीं पास आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा, आयुष्मान कार्ड बनाने एवं पारिवारिक सर्वे कर उसे भाव्या पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश, अपने आप में अनुचित है, आशा का कार्य लाभुकों को संस्थान स्तर तक पहुंचाना है, गाईड लाईन के अनुसार जो कार्य आवंटित है उसके अतिरिक्त भी कई सामाजिक कार्यक्रमों में बिना प्रोत्साहन राशि के कार्य कराया जाता है, जिसे आशा संपादित करती है, लेकिन आयुष्मान कार्ड बनाने तथा भाव्या पोर्टल पर अपलोड करने जैसे तकनीकी कार्रवाई करने में वे सक्षम नहीं है, इसलिए प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों या उप केन्द्रों पर डाटा ऑपरेटर सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी के द्वारा यह कार्य कराया जाए, आशा लाभुकों को उस केन्द्र तक लाने का कार्य करेंगी, प्रखंड अध्यक्ष अहिल्या कुमारी ने कहा कि राज्य निधि से 1000 रूपए के बजाय 2500 रुपए की राशि पारितोषिक शब्द को मानदेय में बदलते हुए किया जाय, यदि अविलंब किये गये समझौते को लागू कर ,साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाने और भाव्या पोर्टल पर अपलोड करने जैसी तुगलकी फरमान को वापस नहीं लिया गया तो आगे और उग्र आंदोलन होगा, वहीं 13 सुत्री मांग पत्र का ज्ञापन आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा उजियारपुर चिकित्सा प्रभारी डाक्टर आरके सिंह को सौपा गया, प्रदर्शन में आशा प्रखंड अध्यक्ष अहिल्या कुमारी, प्रखंड सचिव काजल किरण शर्मा, शबाना खातून,विनीता कुमारी, हेमलता कुमारी, विमला देवी,नीलम देवी, ममता कुमारी, मंजू सिंह, रजनी कुमारी, सुषमा कुमारी, कंचन कुमारी, वीणा कुमारी, देवयानी कुमारी, खुशबू कुमारी,रिंकी कुमारी, प्रियंका कुमारी,प्रीति कुमारी, रेहाना खातून, रीता कुमारी, सैंकड़ों आशा कार्यकर्ता मौजूद थी, संवाददाता प्रवीण प्रकाश

 

 

रिपोर्टर : प्रवीण प्रकाश

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.