जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव बने आमिर आदिल

हसनपुर :  जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामचरित्र प्रसाद ने बिथान के मो. आमिर आदिल को प्रदेश सचिव मनोनीत किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है की पार्टी के प्रति उनके अनुभव एवं निष्ठा को देखते हुए उन्हें तकनिकी प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है। आगामी 2025 के चुनाव में राजग के लक्ष्य 225 सीट जितने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी। इधर आमिर आदिल ने पार्टी नेताओं के उनमें आस्था जताए जाने पर कहा कि जो जिम्मेदारी और विश्वास पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मुझ पर किया है, हम उसपर खरे उतरने का प्रयास करेंगे। बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है। अल्पसंख्यक समुदाय के हित में भी सरकार कई ऐतिहासिक कार्यों को अंजाम दे रही है। आने वाले समय में पुनः नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार की सरकार को जनादेश मिलेगा। अल्पसंख्यक समुदाय के युवा और अनुभवी लोग बड़ी संख्या में दल के साथ हैं। मनोनयन पर क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी है

रिपोर्टर : गौतम कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.