देश भर में "वन नेशन वन इलेक्शन" का मांग रखा

समस्तीपुर - जिला भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष व 140 हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सह हसनपुर प्रखण्ड के पूर्व प्रखण्ड प्रमुख सुभाषचंद्र यादव ने केरल के महामहिम राज्यपाल आरिफ़ मोहम्द खान साहब को बिहार के राज्यपाल बनाये जाने पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए महामहिम राज्यपाल आरिफ़ मोहम्द खान को बधाई देते हुए शुभकामनाएँ दिया। वहीं उन्होंने देश भर में "वन नेशन वन इलेक्शन" को दोहराते हुए कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में बार बार होने वाले विधानसभा चुनाव से देश की प्रगति और विकास कार्य प्रभावित होते हैं। उन्होंने देश के सभी राजनैतिक दल के राजनेताओं से अपील करते हुए कहा आप सभी दलों के राजनेता को चाहिए कि देश भर में एक साथ लोकसभा एवं विधानसभा की चुनाव करवाने के लिए सर्व सम्मति से लागू करवाने के लिए आप सभी राजनेता एकजुटता के साथ आगे आबें, जिससे देश भर में चुनाव के वजह से बार बार आचार संहिता नहीं लगेगें और देश भर में विकास कार्य निरंतर चलते रहेगा और साथ ही साथ बार बार चुनाव के कारण मतदाताओं में लोक लुभाने वादों की प्रतिस्पर्धा भी समाप्त होगी, वहीं देश पर आर्थिक रूप से वेवजह वित्तीय संकट नहीं बढ़ेगी और देश आर्थिक रूप से मजबूती की ओर आगे बढ़ते रहेगा। वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव ने कहा कि चुनाव में सरकार के प्रशासनिक अधिकारी, सुरक्षा बल, बैंककर्मी, चिकित्सक, शिक्षक, प्रखंड/अंचल के कर्मी एवं अन्य कर्मचारियों को बार बार के चुनाव में लगने वाली ड्यूटी से मुक्ति तो मिलेगी ही और वे निरंतर देश विकास के लिए अपने कार्य को एकाग्रता रखकर विकास कार्यों को निरंतर गति दे पायेंगे। उन्होंने कहा सुदूरवर्ती क्षेत्र के नक्सलवादी क्षेत्रों में एक साथ चुनाव होने से हमारे देश के सुरक्षा बल बार बार के होने वाली चुनावी प्रक्रियाओं से मुक्त तो होगें ही और सुरक्षा बलों की हानि भी कम होगी। श्री यादव ने कहा कि देश भर में बार बार चुनाव होने से मतदाताओं में भी चुनाव के प्रति उदासीनता देखने को मिलती रहती है, जिससे मतदाताओं में भिन्न भिन्न तरह के भ्रम उत्पन्न होते रहते हैं। उन्होंने कहा देश विकसित करने के लिए देश के सभी राजनैतिक दल के राजनेताओं को आगे आकर देश विकास में हिस्सेदारी बनने की जरूरत है, न कि राजनेता अपनी-अपनी स्वार्थ को लेकर देश के ऊपर वित्तीय संकट का बोझ देकर देश के विकास गति को कम करना है।

रिपोर्टर - गौतम कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.