ठंड से लड़ते बेबस लोगों को औसेफा ने दिया गर्म वस्त्र का सहारा
समस्तीपुर : ठिठुरते हुए ठंड में अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन ने झुग्गी झोपड़ी स्लम बस्ती में रह रहे लोगों के बीच ठंड से बचाव हेतु गर्म वस्त्र का वितरण किया। गर्म कपड़े पाकर महिलाएं एवं बच्चें काफी खुश दिखें। इस अवसर पर औसेफा के निदेशक देव कुमार ने कहा कि बढ़ती हुई ठंड में अपने साथ-साथ बच्चों का भी ठंड से बचाव करें। मौके पर परियोजना प्रबंधक प्रेरणा कुमारी, रानीचरी देवी, पवन देवी, हीरा देवी, नीतू देवी, शारदा देवी, सीईओ, कोर्डिनेटर आदि थे।
रिपोर्टर : गौतम कुमार सिंह
No Previous Comments found.