प्रगति यात्रा के दौरान समस्तीपुर पहुँचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

समस्तीपुर - माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के रायपुर गांव और वारिसनगर के शेखोपुर गांव का भ्रमण किया गया। इस यात्रा के दौरान जीविका दीदी द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया गया और उनके द्वारा निर्मित उत्पादों का अवलोकन भी किया गया। इस क्रम में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 8750 स्वयं सहायता  समूह को परिक्रमि निधि एवं सामुदायिक निधि के अंतर्गत 47 करोड़ 24 लाख रुपए का राशि प्रदान कर सभी समूह को वित्त पोषित किया गया, इसके अलावा 23585 समूहों को बैंक के माध्यम से 275 करोड 25 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई एवं सतत जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत 2982 लाभार्थियों को 11 करोड़ 45 लाख का चेक प्रदान किया गया। इस प्रगति यात्रा के दौरान समस्तीपुर जिले के स्वयं सहायता समूह को वित्तीय वर्ष 2024 25 में कुल 333 करोड़ 94 लाख का वित्त पोषण किया गया।

रिपोर्टर : श्याम कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.