एनीमिया टेस्ट कैंप का आयोजन मनोज कुमार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर टीम के द्वारा किया गया

समस्तीपुर :  आकांक्षी प्रखंड हसनपुर, समस्तीपुर अंतर्गत  मध्य विद्यालय मछुआपटटी , मध्य विद्यालय पटसा,मध्य विद्यालय सरहचिया में (T3 )एनीमिया टेस्ट कैंप का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर टीम के द्वारा किया गया। आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत  चयनित पंचायत को एनीमिया मुक्त पंचायत बनाने हेतु सार्थक पहल किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विद्यालय में  अध्यनरत सभी छात्राओं का हीमोग्लोबिन जांच चिकित्सा दल के द्वारा किया गया एवं आयरन टैबलेट वितरण करते हुए सेवन हेतु परामर्श दिया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता हेतु सभी छात्राओं को परामर्श दिया गया। एनीमिया मुक्त पंचायत हेतु  पंचायत में किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन जांच होना है जिसके अंतर्गत एनीमिया स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया।आज के एनीमिया स्क्रीनिंग कैंप में  कुल 281 अध्यनरत विद्यार्थियों का हीमोग्लोबिन जांच किया गया जिसमें गंभीर एनीमिया 8 ग्राम से कम-- 1 छात्रा, 8 से 10.9 ग्राम हीमोग्लोबिन --144  छात्र, 11 से 11.9 ग्राम हीमोग्लोबिन --20 छात्रा में एवं  116 छात्राओं में 12 ग्राम से अधिक हीमोग्लोबिन जांच में पाया गया। इस अवसर पर  पिरामल स्वास्थ्य से प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार ने कहा कि एनीमिया कई बीमारियों को जन्म देती है। खासकर किशोरी एवं महिलाएं इसकी चपेट में जाकर ज्यादा परेशान होते हैं। इससे बचाव के लिए सावधानी आवश्यक है । एनीमिया के लक्षण एवं उसके बचाव के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला गया, और प्रत्येक बुधवार को आयरन टेबलेट का सेवन करने हेतु सभी छात्रों से  अपील किया गया। शिविर में जांच के बाद एल्बेंडाजोल, आयरन की गोली, सहित अन्य दवाए छात्रों को उपलब्ध कराए गए । इसके साथ ही बताया गया कि प्रत्येक तीन माह पर हीमोग्लोबिन के जांच कैंप आयोजन किया जाएगा एवं इसका विश्लेषण किया जाएगा। उक्त जांच शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविन्द कुमार,पिरामल स्वास्थ्य प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार, आकांक्षी फैलो आयुषी प्रिया, स्टाफ नर्स छोटु राम, सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिव जी मिश्रा , धनंजय मिश्रा, उपेन्द्र कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी  राहुल राजा, ओमप्रकाश जागीर,एएनएम उषा कुमारी, माया देवी,अर्चना कुमारी, मीना कुमारी,विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

रिपोर्टर : गौतम कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.