खतौनी के खातों में किसानों के अंश निर्धारण में भारी गड़बड़ी
![](news-pic/2025/January/08-January-2025/b-santkabinagar-080125114641.jpeg)
संतकबीरनगर : जनपद संतकबीरनगर के तहसील मेहदावल अंतर्गत तप्पा बेलहर के राजस्व ग्राम पिठिया में खतौनी के खातों में किसानों के अंश निर्धारण में हल्का लेखपाल ने भारी गड़बड़ी की है ग्राम वासी किसान सुभाष चन्द्र पुत्र रंगदेव व राजेंद्र प्रसाद पुत्र रंगदेव ने बताया कि उनके हिस्से की जमीन लेखपाल ने सहखाते दारो श्रीराम , विजय कुमार, राजकुमार, राजेश,जवाहर, कमलावती आदि लोगों के नाम कर दिया है विगत छः महीने से किसान मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी संतकबीरनगर, उपजिलाधिकारी मेहदावल, तहसीलदार मेहदावल को अपनी समस्या लिखित दे चुका है तथा मौजूदा हल्का लेखपाल ने गांव पर जाकर स्थिति की जानकारी लेकर अपनी रिपोर्ट सम्बंधित अधिकारियों को दी है पर प्रार्थी की समस्या का समाधान नहीं निकल रहा है।
रिपोर्टर : मोहम्मद नईम
No Previous Comments found.