डीएम ने जनपद में फार्मर रजिस्ट्री अभियान के सफल संचालन हेतु समस्त ग्राम प्रधानों से सहयोग की किया अपील।
संत कबीर नगर : जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों से पत्र लिखकर अपील किया है कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में कृषि विभाग द्वारा *फार्मर रजिस्ट्री अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसमें किसानों का भूलेख विवरण दर्ज करते हुए गोल्डन कार्ड बनाया जाना है। इसके माध्यम से किसानों की अलग-अलग खतौनियों में दर्ज भूमि एक अभिलेख में अंकित हो जाएगी। जिसका लाभ किसान द्वारा विभिन्न विभागों की योजनाओं में होगा। जैसे किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जाना, लेवी पर धान-गेहूं की बिक्री किया जाना, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य पालन, उद्योग इत्यादि विभागों की योजनाओं में लाभ प्राप्त करने हेतु भूमि विवरण उपलब्ध कराए जाने में सहायता प्राप्त होगी। उन्होंने बताया है कि अभी तक जनपद में कुल कृषक लक्ष्य 210221 के सापेक्ष 19353 कृषकों का गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है जो कि मात्र 10 प्रतिशत है। यह कार्य चार तरीके से हो रहा है जिसमे जनसुविधा केंद्र, किसान द्वारा स्वंय, सहायक अधिकारी द्वारा एवं कैम्प मोड़ में राजस्व विभाग, कृषि विभाग व पंचायत विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा जनपद के जिला प्रबंधक जन सुविधा केंद्र को प्रत्येक दिवस कुल 5 से 8 हजार किसानों की फार्मर रजिस्ट्री करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी के प्रत्येक कर्मचारी को 10-10 किसान प्रत्येक दिवस जन सुविधा केंद्र एवं स्वयं द्वारा फार्मर रजिस्ट्री करने के लक्ष्य दिए गए हैं। प्रत्येक कृषि कर्मचारी, पंचायत सहायक/सचिव एवं लेखपाल को प्रतिदिन यह कार्य करने के निर्देश दिए गए। किसानों का फॉर्मर रजिस्ट्री न होने की दशा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त उन्हें प्राप्त नहीं हो सकेगी। उक्त के क्रम में जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों से अपील किया है कि अपने स्तर से ग्रामवासियों को फार्मर रजिस्ट्री कराए जाने हेतु प्रेरित करते हुए जन सुविधा केंद्र, सेल्फ मोड़ अथवा सहायक कर्मचारियों के सहयोग से कार्य में प्रगति लाने हेतु अपना सहयोग प्रदान करें।
रिपोर्टर : मोहम्मद नईम
No Previous Comments found.