बंद सीसीटीवी कैमरों से कैसे होगी धर्मसिंहवा नगर की सुरक्षा,
संतकबीरनगर : नगर पंचायत धर्मसिंहवा के मुख्य बाजार में अपराध एवं अपराधियों पर नजर रखने के लिए समाजसेवी की मदद से पुलिस विभाग ने सीसीटीवी कैमरे लगाए थे कैमरे लगभग एक साल से खराब पड़े हैं।16 जनवरी को देर शाम सभासद व डायल 112 के पुलिसकर्मियों के बीच हुई मार-पीट की सच्चाई का पोल अगर चौराहे पर लगा सीसीटीवी कैमरा सही होता खुल जाता।कैमरा को ठीक कराने के लिए नगर के व्यापार मंडल के डॉ लालचन्द्र मद्धेशिया, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी पवन कुमार जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र पांडेय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कैलाश नाथ वर्मा, बृजेश चंद्र त्रिपाठी, सुरेश मोदनवाल, सभासद प्रतिनिधि धर्मराज अग्रहरि, सभासद प्रतिनिधि महेश वर्मा, गोल्डेन मोबाइल सेंटर के प्रोप्राइटर एखलाक अंसारी, संतोष मद्धेशिया, सलमान मनिहार,शिवा वर्मा, कृष्णचंद्र पटवा, राजेंद्र मध्देशिया, सभासद राजकुमार शर्मा, सुबोध मध्देशिया,पवन मध्देशिया, कमलेश मध्देशिया,रमेश कुमार मध्देशिया,रघुनाथ अग्रहरि,बदरे आलम,सुनील प्रजापति,लखपत मोदनवाल, सभासद प्रतिनिधि रिजवानुल्लाह वार्ड संख्या 11,इंदल राव, उमेश वर्मा, विजय कुमार,सूरज मध्देशिया, अजीत पटवा आदि ने 27 अक्टूबर 2024 को धर्मसिंहवा थानाध्यक्ष पूनम मौर्या को ज्ञापन सौंपा था लेकिन अब तक बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे को ठीक नहीं कराया गया।
रिपोर्टर : मोहम्मद नईम
No Previous Comments found.