टैबलेट वितरण के प्रगति से सम्बंधित समीक्षा बैठक हुई आयोजित।

संतकबीरनगर - जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में संचालित समस्त स्नातकोत्तर महाविद्यालयों के प्राचार्य की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे। उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण के प्रगति की समीक्षा की गई। संस्थाओं द्वारा छात्राओं का आधार वेरीफिकेशन कार्य पूर्ण न कराए जाने के कारण जिलाधिकारी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि समस्त लाभार्थियों का आधार वेरीफिकेशन तीन दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से पूर्ण करायें तथा जो टैबलेट संस्थाओं को प्राप्त करा दिया गया है उसे तत्काल लाभार्थियों को वितरित कर दे। जिलाधिकारी द्वारा इस संबंध में दिनांक 27 जनवरी 2025 को पुनः बैठक आयोजित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा समस्त प्राचार्य गणों को निर्देशित किया गया कि 27 जनवरी 2025 को आयोजित बैठक में शत प्रतिशत आधार वेरिफिकेशन कार्य पूर्ण करते हुए प्रतिभाग करें यदि उक्त तिथि तक आधार वेरिफिकेशन कार्य शत प्रतिशत पूर्ण नहीं होता है तो संबंधित संस्थाओं के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कर दी जाएगी। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक हरिशचन्द्र नाथ सहित समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्य आदि उपस्थित रहे।
 
रिपोर्टर - मोहम्मद नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.