स्कूली बच्चों के लिए अधिकारी लगा रहे विभागीय कार्य के जानकारी की क्लास
सरगुजा : सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के बच्चो को किताबी ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान और विभागों के कार्य प्रणाली की जानकारी प्रदान करने का अनोखा पहल किया है कुछ दिन पूर्व उन्होंने कहा था, कि हमारे क्षेत्र के बच्चो को किताबी ज्ञान के अलावा व्यवहारिक ज्ञान और सरकारी विभागों में होने वाले कार्यप्रणाली की जानकारी भी दी जानी चाहिए, इसलिए सभी विभाग के अधिकारी कुछ समय निकालकर क्षेत्र के स्कूल में जाकर अपने विभागों में होने वाले कार्य प्रणाली की जानकारी से बच्चों को अवगत करावे,ताकि किस विभाग में किस तरह से काम होता है, कौन सा विभाग क्या कार्य करता है,उसकी क्या कार्य प्रणाली है,उसकी जानकारी हमारे बच्चों को होनी चाहिए,जब वह किसी विभाग में किसी काम के सिलसिले में जाए तो उनको पता होना चाहिए की जिस काम को वह लेकर गया है उसे किस तरह कराना है और उसकी क्या प्रक्रिया है,जिसके लिए विधायक जी ने अधिकारियों से कहा था कि आप क्षेत्र के स्कूलों में अपनी एक क्लास लगाकर क्षेत्र के बच्चों को आपके विभाग में होने वाली कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दें, जिसकी सुरुवात आज सीतापुर के नायब तहसीलदार श्री रामसेवक पैकरा जी ने कर दी,आज उन्होंने शासकीय हाई स्कूल बनेया में एक क्लास लगाकर छात्रों को तहसील कार्यालय में होने वाले कार्यों और उनकी प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी,उन्होंने बच्चों को बताया की तहसील कार्यालय में कौन कौन से कार्य होते हैं,और उसकी क्या प्रक्रिया होती है,नायब तहसीलदार श्री रामसेवक पैकरा जी ने बच्चो को जमीन से सम्बन्धित फौती,नामांतरण , जमीन बटवारा, नामांतरण, सीमांकन,एवम भुईया साफ्टवेयर के बारे में जानकारी दी,अब उस स्कूल के बच्चों को यह जानकारी लगभग मिल गया है की तहसील कार्यालय में क्या काम होता है और उसकी क्या प्रक्रिया है,आप को बता दें कि हर विभाग के अधिकारी समय निकाल कर अपने क्षेत्र में किसी भी स्कूल में जाकर बच्चों को अपने विभाग के काम और कार्य प्रणाली की जानकारी प्रदान करने का काम करेगें,जिसका असर यह होगा कि जब बच्चा बड़ा होगा और उन विभागों में काम कराने जाएगा तो उन्हे यह मालूम होगा कि कौन सा काम किस विभाग में होता है और उसकी क्या प्रक्रिया है,जिस कारण उसे किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी,,यह सीतापुर विधायक श्री रामकुमार टोप्पो जी की यह एक अनोखी पहल हैं इसका लाभ स्कूल में अध्ययन कर रहे छात्र छात्राओं को आगे चल के मिलेगा
रिपोर्टर - रिंकू सोनी
No Previous Comments found.