भगवान श्री बलराम जंयती सह-किसान दिवस कार्यक्रम का आयोजन
सरगुजा : इंदिरा गाॅधी कृषि विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान केन्द्र, मैनपाट-सीतापुर के द्वारा दिनांक 09 सितम्बर 2024 को भगवान श्री बलराम जयंती- किसान दिवस पर ‘‘प्राकृतिक खेती एवं गौ आधारित कृषि’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक श्री रामकुमार टोप्पो जी, प्रदेष किसान मोर्चा मंत्री भाजपा श्री अनिल कुमार अग्रवाल जी, जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा सरगुजा श्री राज कुमार गुप्ता जी उपस्थित थे कार्यक्रम की शुरूआत भगवान श्री बलराम जयंती- किसान दिवस में भगवान बलराम जी का पुजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। माननीय विधायक श्री रामकुमार टोप्पो जी के द्वारा प्राकृतिक खेती एवं गौ आधारित कृषि करने को कृषकों को कहा गया साथ ही साथ काली हल्दी, रबर की खेती, चाय एवं काली मिर्च की खेती को बढावा देने हेतु कृषक बन्धुओ को आग्रह किया गया। तत्पष्चात श्री अनिल अग्रवाल जी के द्वारा कीटनाष्क का प्रयोग न करते हुए गौ पालन कर जैविक खेती को बढावा देने को कहा गया। श्री राज कुमार गुप्ता जी के द्वारा प्राकृतिक खेती एवं कम लागत में अधिक उत्पादन हेतु कहां गया। केन्द्र के प्रमुख डाॅ. संदीप शर्मा के द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र की गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताय गया जैसे- टाऊ की उन्नत किस्म, तिलहन के क्षेत्र में विस्तार, हल्दी की खेती एवं मातृवाटिका हेतु बताया गया। श्रीमति अनिता एक्का, अनु.वि.कृ.अधिकारी के द्वारा कृषि विभाग की समस्त योजनाओं के बारे में बताया गया। मंच का संचालन श्री शैलेन्द्र विशी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों का आभार प्रदर्षन श्री प्रदीप कुमार लकड़ा के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में डाॅ. पुष्पेंद्र सिह, डाॅ. सुरज चन्द्र पंकज, डाॅ. शमषेर आलम, श्री संतोष कुमार साहु एवं कृषि विभाग के कृषि अधिकारी एवं 120 कृषकगढ़ उपस्थित थे।
रिपोर्टर : रिंकू सोनी
No Previous Comments found.