बतौली में कृषक सम्मेलन एवं कृषक सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया
![](news-pic/2024/December/22-December-2024/b-sarguja-221224124121.jpeg)
सरगुजा : बतौली में सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर दिनांक 21.12.2024 शनिवार को कृषि विभाग एवं सहकारिता विभाग के समन्वय से मंगल भवन बतौली में कृषक सम्मेलन एवं कृषक सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री देवनाथ पैकरा जी, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री आशीष गुप्ता जी, विशिष्ट अतिथि श्री जितेश्वर पाठक जी. श्री हरि गुप्ता जी, श्री कलमू लकड़ा जी, श्री अनिमेष अग्रवाल जी, श्री नवीन गुप्ता जी, बतौली सरपंच श्री हिन्दाल पैंकरा जी, श्री नितिन गुप्ता जी, श्री बसंत सिंह जी. श्री राजेन्द्र पैंकरा जी, श्री पूनम गुप्ता जी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण के उपस्थिति में माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। समस्त उपस्थित अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत कर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री रविश गुप्ता द्वारा एक वर्ष के सुशासन काल में विभिन्न योजनाओं के द्वारा उपलब्धि का वाचन किया गया। तदोपरान्त मुख्य अतिथि, कार्यक्रम अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथियों द्वारा कृषकों के प्रति शासन की मंशा एवं उनके आर्थिक विकास हेतु संवेदनशीलता के बारे में उद्बोधन देकर कृषकों के हित में संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी साझा की गयी।
कार्यक्रम में पांच प्रगतिशील कृषकों को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित करते हुए 20 कृषकों को एटीएम कार्ड तथा समस्त कृषकों को विष्णु की पाती का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी कृषकों को भोजन कराकर आयोजन का समापन किया गया। कार्यक्रम में कृषि विभाग के समस्त स्टॉफ, जिला सहकारी बैंक प्रबंधक श्री शेषमनी मिश्रा, समिति प्रबंधक श्री पुरूषोत्तम गुप्ता, श्री नृपेन्द्र सिंह, श्री अनुप गुप्ता, बी.ई.ओ. श्री शरदचन्द्र मेषपाल, मंच संचालक श्री लव कुमार गुप्ता व श्री विजय बहादुर यादव का योगदान रहा।
रिपोर्टर : रिंकू सोनी
No Previous Comments found.