आप कॉलेज जाती है तो अपनाएं ये फैशन टिप्स, जो बना देगा आपके लुक को खास
kanak mishra
अगर आप कॉलेज जाती हैं तो आज का ये आर्टिकल जरुर पढ़े. बता दें की 18 से 21 साल की लड़किया लुक्स के मामले में खुद को अलग दिखाना चाहती है ,अगर आप कॉलेज जाती है ,और खुद यूनीक दिखाना चाहती हैं ,तो ये टिप्स आप के लिए ही है ,जो आप को सबसे डिफरेंट लुक देगा ,.अगर आप चाहती है लोगो की नज़र आप पर रहे तो फॉलो करे ये टिप्स एंड ट्रिक्स.
खुद को क्लासी दिखाए;
कॉलेज में आप खुद को क्लासी दिखाना चाहती है तो शुरुवात जीन्स से करे ,टाइट फिट जीन्स आप को क्लासी दिखाने में मदद करेगा ,अगर आप स्किनी है तो ,आपके लुक को क्लासी दिखाने में वी- नैक टॉप बेस्ट हैं ,इसके साथ आप राउंड नैक वाले टॉप भी कैर्री कर सकती है ,वहीं फ्रिल्ल टाइप टॉप आप के लुक में चारचाँद लगा देगा ,ज्यादा तर आप फुल स्लीव्स पहने ,फुल स्लीव्स आप को बोल्ड लुक देगा। अगर आप हेअल्थी है तो पोलो टी-शर्ट आप को फैबुलस लुक देगा वही बटन डाउन शर्ट कैर्री करने पर आप का लु क्लासी लगेगा देगा।
एक्सेसरीज का सही चयन
बात करे एक्सेसरीज की तो ये शब्द सुनते ही हमारे मन में एयरिंग्स की इमेज पहले बनती है ,आप को बताते है झुमको के बारे में ,स्टड झुमके आप को आकर्षित बनाएगा वही ड्रॉप झुमका ,हैंगिंग झुमका भी आप केरी कर सकती है ,झुमके के मटेरियल की बात करे तो गोल्ड, सिल्वर ,मेटल , पियरल ,बेस्ट है, अब खास बात ये है की झुमके अपने चहरे के अनुसार चुने वही झुमकों का रंग अपने कपड़े के रंग के अनुसार चुने ये आप के लुक को डिफरेंट बनाएगा
हेयर स्टाइल जो बनाएगा फैबउलस
कॉलेज जाने के टाइम हेयर स्टाइल क्या बनाए ये सवाल हर लड़की के मन मे आता है ,तो आप लूज़ हेयर बना सकती है वही पोनी टेल आसान है और कॉंफटेबल भी वही आप बन भी बना सकते है ये भी बेस्ट है ,आप बीच की मंग निकाल कर बाल स्ट्रेट भी कर सकती है ,वही साइड मांग भी लुक को डिफरेंट दिखाने मे सहायता करेगा
मेकअप जो देगा आप को नेचुरल लुक
अब बात करते है नेचुरल मेकअप की तो मेकअप का प्रेयोग अपने स्किन टोन के अनुसार करे ,वही अपने फीचर्स को हाईलाइट करे नेचुरल कलर का उपयोग करे ,अगर गर्मी है तो संसक्रीम अथवा सर्दियों मे लोसन लगए, ऊपर से लाइट क्रीम जो आप लगाती हो वही अखो मे काजल ,आई- लाइनर ,मस्कार आप की आखों को बोल्ड बनादेगा वही लिप्स पर नेचुरल कॉलर के लीप -बम अप्लाइ करे ये आप के फेस को नेचुरल लुक देगा
No Previous Comments found.