भैरूंदा पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी करने वाले आरोपियों पर कसा शिकंजा

भेरूंदा :  दो चोरी के मामले को लेकर पुलिस ने चोरों से 3,60,000 रुपए के गहने किये बरामद आरोपीगण के विरुद्ध पूर्व में चोरी के अन्य मामले भी हैं पंजीबद्ध आरोपीगण की हिस्ट्रीशीट फाइल भी खोली जा रही हैं फरियादी हरेन्द्र सिंह चौहान पिता मजबूत सिंह चौहान निवासी शंकर विहार कालोनी भैरूंदा ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि घर में ताला लगाकर रिश्तेदारी में उत्तर प्रदेश गए थे जो वापस आने पर देखा तो अज्ञात चोरो द्वारा सूने मकान का ताला तोडकर घर के अंदर से सोने चांदी के गहने व नगदी रूपये चोरी हो गए जिसकी रिपोर्ट पर अप.क्र.453/24 धारा 331 (4), 305 BNS का पंजीबद्ध किया गया वहीं दूसरी चोरी को फरियादी रमेश प्रसाद अहिरवार पिता सी.एल. अहिरवार निवासी भोलेनाथ कालोनी भैरूंदा ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि  घर में ताला लगाकर अपनी पत्नी का ईलाज कराने भोपाल गया था जो वापस आने पर देखा तो अज्ञात चोरो द्वारा  मकान का ताला तोडकर  सोने चांदी के गहने व नगदी रूपये चोरी कर लिए जिसकी रिपोर्ट पर अप.क्र.619/24 धारा 331 (4), 305-ए BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 थाना भेरूंदा के कस्बा भोलेनाथ कॉलोनी एवं शंकर विहार कॉलोनी  में सोने, चाँदी एवं नगदी रूपयों की चोरी के मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी घनश्याम दांगी के नेतृत्व में दो टीम गठित की गई। पुलिस की टीम ने लगातार प्रयास कर मुखबिर की सूचना पर आरोपीगण  कमलेश मशकोले पिता लक्ष्मण मशकोले उम्र 25 है साल निवासी नर्मदा कालोनी भेरूंदा जिला सीहोर म.प्र. 2. कुवंरसिंह उइके उर्फ भूरा उइके पिता मंगलसिहं उम्र 40 साल निवासी नर्मदा कालोनी भैरूंदा से प्रथम प्रकरण में चोरी किया मशरूका सोने चांदी के गहने कीमती 250000/- रू. एवं दिव्तीय प्रकरण में ठीक इसी प्रकार आरोपीगण से चोरी गया मशरूका सोने चांदी के गहने कीमती 1,10000/- रू. का मशरूका बरामद किया गया। अन्य प्रकरणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। दोनो प्रकरणों में कुल राशि 3,60000/- रू. जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है। वहीं  दोनों आरोपीगण का पूर्व में भी चोरी एवं नकबजनी का आपराधिक रिकार्ड हैं। आरोपीगण के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के साथ ही आरोपी कुंवरसिंह उईके उर्फ भूरा की हिस्ट्रीशीट भी खोली जा रही हैं  आरोपीगण रहवासी कॉलोनी में रात्रि में भ्रमण कर सूने मकानों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। सराहनीय भूमिका - उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक- 27 राजेन्द्र चंद्रवंशी, प्रधान आरक्षक 642 राम मनोहर, आर.547 आनन्द गुर्जर, आर.818 दीपक, आर.439 राजीव की सराहनीय भूमिका रही ।

रिपोर्टर : संजय कलमोर 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.