रामपुर बटूरा में दिनदहाड़े गोली चली, अफवाह फैलाकर कुछ लोग सेक रहे अपनी रोटी

अनूपपुर : सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जिले के अंतिम छोर पर स्थित रामपुर बटूरा खुली खदान प्रोजेक्ट में रामपुर में रहने वाले कुछ स्थानीय दबंग द्वारा मंगलवार को कोयले के परिवहन से लगी ट्रैकों को रोककर शासकीय कार्य में व्यवधान पैदा किया गया वाहन चालकों से गाली गलौज और इस क्षेत्र में काम ना करने की धमकी दी गई मामला जब कोल प्रबंधक ट्रक मालिकों तक पहुंचा तो धीरे-धीरे वहां इकट्ठे होने लगे इस दौरान अमलाई पुलिस का बल भी मौके पर पहुंच दबंगों ने खुलेआम वहां उनकी अनुमति के बिना वाहन ना चलाएं और वहां के बाहर के लोगों से वाहन न चलाएं की ताल ठोक दी पुलिस प्रबंधन और कालरी के अधिकारी इस घटना से आवाद रह गए मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा ट्रक चालकों ने मालिकों को इसकी सूचना दी तो वह धीरे-धीरे बड़ी संख्या में पहुंचने लगे स्थानीय युवक सुधीर मिश्रा के द्वारा पुलिस के सामने दबंगई दिखाते हुए हवाई फायर किया गया जब तक पुलिस उसे पकड़ पाती वह उसकी आंखों के सामने से ही फरार हो गया यह नि: संदेह यह घटना नींदनीए है और इस पर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए लेकिन सुधीर मिश्रा और उन लोगों द्वारा अपने स्वार्थ के लिए उक्त कार्य को अंजाम दिया गया है इस पर कड़ी कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए लेकिन कुछ लोगों द्वारा जबरदस्ती व्यवसाई ट्रांसपोर्टर संजू मिश्रा का नाम घटना से जोड़ा जा रहा है जबकि संजू मिश्रा उक्त स्थान पर थे ही नहीं और ना ही उनका उक्त घटना से कोई लेना देना है जो भी घटना घटी वह स्थानीय लोगों द्वारा घटित की गई है लेकिन कुछ लोगों द्वारा जबरन अपनी रोटी सेकने के लिए पूरे घटना में आमांडांड़ के व्यवसाई संजू मिश्रा का नाम उछाला जा रहा है जो कि गलत है क्योंकि संजू मिश्रा वहां थे ही नहीं और ना ही उनका उक्त घटना से कोई लेना-देना है कालरी प्रबंधन और पुलिस को चाहिए कि ऐसी अफवाह फैलाने वाले से दूर रहें और वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे की पहले जांच कर लें फिर किसी ईमानदार व्यक्ति पर दोश लगे और अफवाह फैलाने वालों से दूर रहें और दोषियों पर पुलिस से कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए लेकिन निर्दोष का नाम अनावश्यक उछालकर बदनाम नहीं किया जाना चाहिए सीसीटीवी के कैमरे के जांच के बाद सब स्वतः स्पष्ट हो जाएगा।

रिपोर्टर : चंद्रभान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.