शेह्ज़दा धामी ने तोड़ी अपनी कंट्रोवर्सी पर चुप्पी...क्या बोले एक्टर आइये जानते हैं..?

टेलीविज़न इंडस्ट्री के सबसे बड़े कोंट्रोवेर्सिअल शो बिग्बोस 18 का आगमन हो गया हैं, बीती रात में इसका प्रीमियर भी रखा गया था. बता दे की बॉलीवुड गलियारों से लेकर टीवी जगत के कई जाने नाम सामने आयें हैं जिनमे टीवी का जाना माना शो अनुपमा की एक्ट्रेस मुस्कान बामने, 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर, ये रिश्ता क्या कहलाता हैं के लीड पर निर्वासित एक्टर शेह्ज़दा धामी और कई अन्य बड़े सितारे इस रियलिटी शो का हिस्सा बने. आपको बताते चलें शेह्ज़दा धामी सुर्खियों में तब आयें जब के प्रोड्यूसर राजन शाही ने शहजादा को चलते शो से बहार निकाला था, जिसके बाद बहुत कंट्रोवर्सी हुई थी. अब इस कंट्रोवर्सी पर शेह्ज़दा ने अपनी चुप्पी तोड़ी हैं, जब शो के होस्ट सलमान खान ने उनके कंट्रोवेर्सिअल पास्ट के बारे पूछा कि क्या हुआ था..? इस बारे में उन्होंने खुलकर बात की....

आइये समझते हैं की क्या हैं पूरा मामला ?

सलमान खान से बात करते हुए शहजादा ने राजन शाही और ना ही शो ये रिश्ता क्या कहलाता है का बिना नाम लिए बात की. शहजादा ने कहा- 'वो शो में पूरी डेडिकेशन के साथ काम कर रहे थे लेकिन एक दिन उन्हें अर्जेंट मीटिंग के लिए बुलाया गया. उसके बाद पूरे शो की यूनिट के सामने डायरेक्टर ने उनसे गलत भाषा का इस्तेमाल करते हुए बदतमीजी से बात की. उसके बाद क्रिएटिव डायरेक्टर ने उसने कहा कि वो किसी तरह का ब्रेसलेट न पहनें क्योंकि वो शो में एक वकील का किरदार निभा रहे हैं और उनपर सूट नहीं करेगा.'...इसके बाद भी सिलिसा रुका नहीं, शेह्ज़दा ने यह बभी बतया की कैसे उनके ग्रीट करने को भी नकारा गया...जिसपे सलमान खान ने बिना किसी पक्ष का साथ दिए उन्हें जमें से जुड़े रहने और अहंकार को कम करने की सलाह दी...जिसके बाद वो बिग्बोस हाउस में इंटर हो गये हैं...
हालाकि की इस पूर मामले में ये रिश्ता क्या कहलाता के प्रोडूसर राजन शाही ने अपनी चुप्पी नही तोड़ी हैं, साथ ही उन्होंने अपने शो की गरिमा को निभाते हुए एक्टर के भविष्य के लिए शुभकामनाये भी दी हैं....

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.