शांहजहां शेख को होगी फांसी !


बंगाल के संदेशखाली में इस वक्त औरतों का आक्रोश फूट रहा है ,औरतों का आरोप है कि वहां के स्थानीय टीएमसी नेता शांहजहां शेख ने उनका उत्पीड़न किया है , और साथ ही उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने का भी आरोप लगाया है , लेकिन अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आ रहा है बता दें शांहजहां शेख पर अब कानूनी शिकंजा कसा जा रहा है महिलाएं अब ये मांग कर रही है कि शांहजहां शेख को फांसी दी जाए , वहीं अब ईडी ने शांहजहां शेख को समन भेज दिया है , और 29 फरवरी को ईडी ने शांहजहां शेख को पुछताछ के लिए बुलाया है . 

बंगाल के संदेशखाली में 5 जनवरी से लगी चिंगारी अब आग बन चुकी है , यहां कि महिलाएं सड़के पर है . क्योंकि वहां के स्थानिय टीएमसी नेता पर इन महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न और जीमनों पर जबरन कब्जा करने का आरोप है , लगातार शांहजहां शेख पर लग रहें इन आरोपों की वजह से बंगाल की सियास्त में तूफान मचा हुआ है , बता दें बंगाल में 5 जनवरी को शांहजहां शेख के ठिकानों पर ईडी पहुंची थी राशन घोटाले मामलें में जिसके बाद वहां पहुंचे अधिकारियों पर पत्थरबाजी कि गई उसके 7 फरवरी को उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में फिर से हंगामा  हुआ और इस बार गांव वालों का विरोध प्रदर्शन तृणमूल समर्थकों के खिलाफ था इस दौरान गांववालों और तृणमूल समर्थक के एक गुट के बीच मारपीट की घटना हुई , जिसके बाद से ये मसला गर्माया हुआ है , कई नेता वहां पहुंचे और वहां की औरतों को ढांढस बांधी , लेकिन अब कानून के शिकंजे में शांहजहां शेख घिरते नजर आ रहें है , हालांकि ये नेता फरार है पर  ईडी ने उसे एक और समन भेजा है. और 29 फरवरी को पूछताछ के लिए हाजिर होने का आदेश दिया गया है , वहीं इन आरोपों को लेकर ममता सरकार पर भी तमाम सवाल खड़े होते है , लगातार भाजपा टीएमसी पर ममता बनर्जी पर सवाल खड़ी कर रही है कि आखिर कैसें ये सब ममता बनर्जी की नाक के नीचे से हो गया , और उनके कानो पर जूं तक नही रेंगी , साथ ही भाजपा ने ये भी कहा बंगाल में वैसे ही हो रहा है, जैसे गाजा में हमास करता है . संदेशखाली में क्या हो रहा है ये जानने के लिए वहां कि सच्चाई को जानने के लिए भी कई टीमें संदेशखाली का दौरा कर चुकीं है , राज्य सरकार ने भी वहां सुरक्षा को बड़ा दिया है , और पीड़ितो से मिलकर उनको सांत्वना दी है , लेकिन वहां के पीडित लगातार शांहजहां शेख को गिरफ्तार करने की मांग कर रहें है साथ ही साथ अब पीडित ये मांग कर रहें है कि टीएमसी नेता को फांसी दी जाए . 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.