पीसीएस परीक्षा देने शाहजहांपुर पहुँचे अभ्यर्थियों की व्यवस्था की डीएम कर रहे निगरानी
शाहजहांपुर : पीसीएस परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी संवेदनशील नजर आ रहे है वह अधिकारियों के साथ व्यवस्था का जायजा लेने देर रात रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस अड्डा पहुंचे जहां उन्होंने अभ्यर्थियों हेतु व्यवस्था का जायजा लिया, शाहजहांपुर में करीब 7 हजार अभ्यर्थियों की 16 केंद्रों पर होगी परीक्षा होगी, दूर दराज से आये अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो इसलिए डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने व्यवस्थाओं को लेकर शहर के होटल, शेल्टर होम का खुद निरीक्षण किया, अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए ठहरने के लिए होटल के अलावा रोडवेज बस स्टैंड पर करीब 100 बेड की व्यवस्था की गयी है इसके अलावा हनुमतधाम स्थित शेल्टर होम में भी अभियर्थियों के ठहरने की व्यवस्था की गयी है, साथ ही खाने पीने से लेकर यात्रा के दौरान सभी को पहले ही निर्देशित किया गया है डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों के खाने पीने और ठहरने से लेकर यात्रा में किसी प्रकार ओवर रेटिंग न हो इसको लेकर सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी के साथ निरीक्षण के दौरान एसपी राजेश एस, सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, एएसपी सिटी संजय कुमार, सीओ सिटी पंकज पंत सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे
रिपोर्टर : महेश
No Previous Comments found.