एआर को-ऑपरेटिव ने पीसीएफ एवं फर्टिलाइजर नोडल के साथ गोदाम का निरीक्षण*

शाहजहांपुर : जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार एआर को-ऑपरेटिव  अखिलेश प्रताप सिंह ने पीसीएफ जिला प्रबंधक, ट्रांसपोर्टर और एडीसीओ तिलहर एडीसीओ फ़र्टिलाइज़र नोडल के साथ पीसीएफ गोदाम का निरिक्षण किया साथ ही ट्रांसपोर्टर को समयबद्ध रूप से फ़र्टिलाइज़र परिवहन के लिए निर्देशित किया। आज विभिन्न समितियों पर एआर को-ऑपरेटिव ने क्रय विक्रय केरुगंज, एडीओ मदनापुर, अश्वनी पांडे द्वारा बरखेडवा, एडीओ जयपाल, एडीओ संजय दीक्षित, एडीओ रणवीर पटेल, एडीसीओ  तिलहर, जिला प्रबंधक पीसीएफ आदि ने विभिन्न समितियों पर जाकर सूचरू रूप से वितरण कराया और जिलाधिकारी द्वारा दिए निर्देशों के क्रम मे लगातार पर्यवेक्षक अधिकारियों द्वारा फ़र्टिलाइज़र का वितरण कराया ।

रिपोर्टर : महेश

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.