डॉ. आनंद कुमार अजनोदिया को प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा, शाजापुर जिलाअध्यक्ष मनोनीत किया गया
![](news-pic/2024/November/12-November-2024/b-shajapur-121124153429.jpeg)
शाजापुर : जवाहरलाल नेहरू स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शुजालपुर के डॉ. आनंद कुमार अजनोदिया को प्रान्तिय कार्यकारिणी द्वारा प्राध्यापक संघ जिलाअध्यक्ष मनोनीत किया गया है इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर प्रवीणा धारीवाल, डॉ बी के त्यागी एम वाय अंसारी, मुकेश सिंह मेवाड़, संजय प्रजापति, सुनील कुमार मित्तल, आशीष यादव एवं अन्य महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित था । इस शुभ अवसर पर समस्त स्टाफ ने जिलाअध्यक्ष अजनोदिया को बधाई दी ।
संवाददाता : रमेश राजपूत
No Previous Comments found.