शाजापुर पुलिस द्वारा "जेंडर आधारित हिंसा" की रोकथाम हेतु प्रारंभ किया विशेष जागरूकता अभियान
शाजापुर : उक्त अभियान "हम होंगे कामयाब" में थाना क्षेत्र के अर्न्तगत कस्बों / ग्रामों के स्कूलों एवं सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं/छात्राओं को उनके अधिकारों / कानूनों की जानकारी से कराया गया अवगत पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार में पुलिस अधीक्षक शाजापुर यशपाल सिंह राजपुत कें मार्गदर्शन में जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान अंतर्गत "हम होंगे कामयाब" का जिला स्तर पर दिनांक 26/11/2024 से 10/12/2024 तक चलाया जा रहा है। उक्त अभियान में महिला थाना, थाना कोतवाली. शुजालपुर सिटी, लालघाटी, अवन्तिपुर बडोदिया, अकोदिया व थाना मक्सी पुलिस द्वारा शहर /ग्राम के | स्कूल / सार्वजनिक स्थानों पर जाकर छात्र-छात्राओं व महिलाओं को महिलाओं का सम्मान करने, उनके अधिकारों, कानूनों से अवगत कराया गया साथ ही शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं, गुड टच बेड टच, भ्रूण हत्या, लिंगानुपात, महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन, डिजिटल अरेस्ट, साइबर फ्रॉड आदि के संबंध में जागरूक किया गया है।
साथ ही पुलिस द्वारा बसों के ड्राइवर / कंडेक्टर का वेरिफिकेशन जांचा जा रहा है एवं बसों के परमिट, इमरजेंसी सुविधाओं की उपलब्धता सहित बैठने हेतु बस की क्षमता की जांच की जा रही है एवं सुरक्षा संबंधी उपाय करने हेतु अनुबंधित किया गया है।
रिपोर्टर : रमेश राजपूत
No Previous Comments found.