25 दिसंबर से चालू होगा क्रिकेट का महाकुम्भ

शाजापुर : विधानसभा स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता "(अटल कप )" का तीसरा सीजन 25 दिसंबर से होगा चालू।जिस तरह से प्रतियोगिता के केंद्र बिंदु स्व.अटल जी है तो इस बार 25 दिसंबर 2024 के दिन उनकी जयंती से भव्य शुभारम्भ किया जायेगा।इस अवसर पर समिति सदस्यों ने  तृतीय वर्ष के पत्रक का विमोचन कर आगाज किया।उल्लेखनीय है कि शुजालपुर के लोकप्रिय विधायक एवं राज्य शासन में उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, आयुष विभाग मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार अपनी विधानसभा क्षेत्र के विकास एवं उत्थान में सतत् प्रयत्नशील और कार्यरत रहते हैं। मंत्री श्री परमार के संरक्षण में लगातार तीसरे वर्ष "अटल कप" विधानसभा स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता डॉ शैलकुमार शर्मा स्टेडियम, शुजालपुर में आयोजित की जाएगी । इसको लेकर समिति सदस्यों की प्रथम आज विधायक कार्यालय शुजालपुर मे सम्पन्न हुई,बैठक मे समिति सदस्यों ने विगत 2 वर्षों मे जिन कमियों को देखा उन्हें और दुरस्त करने हेतु निर्णय लिया।पिछली बार की तुलना मे और अधिक टीमें प्रतियोगिता का हिस्सा बने इस बात पर विशेष जोर दिया गया।

रिपोर्टर : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.