न स्कूल प्रशासन की, न वार्डवासियों की समस्या हल कर रही अकोदिया नगर पारिषद

शाजापुर :   न स्कूल प्रशासन की, न वार्डवासियों की समस्या हल कर रही अकोदिया नगर पारिषद - स्कूल के पहुंच मार्ग पर तालाबनुमा गड्ढा बना मुसीबत, आए दिन होती है परेशानी

नगर परिषद का दायित्व है कि वह नगरवासियों की सुविधा का ध्यान रखे, लेकिन अकोदिया में इसके उलट नगर परिषद द्वारा लंबे समय से नगरवासियों की शिकायत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जहां लंबे समय से तालाब नुमा गड्ढा बना हुआ है, जहां से स्कूली बस ओर बाईक सवार गुजरते हैैं। बावजूद जिम्मेदार हादसे की राह देख रहे हैं। 

यह गड्ढा वार्ड क्र. 3 के मुख्य मार्ग पर है, जहां से सीएम राईज स्कूल की बस भी गुजरती है। बस चालक ने बताया कि इस गड्ढे के कारण बस को निकालने में परेशानी होती है। यहां काफी सावधानी बरतना पड़ती है जिसमें कई बार हमें देर हो जाती है, लेकिन बच्चों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। इस गड्ढे को जल्द ठीक करवाया जाना चाहिए। वहीं कई बार इस गड्ढे में गिरकर बाईक सवार भी घायल हो चुके हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार इसे दुरूस्त कराने की जहमत नहीं उठा रहे हैं। शायद उन्हें किसी बड़े हादसे का इंतजार है। जिसके बाद हो सकता है नगर परिषद को नगरवासियों की सुरक्षा याद आए और वे इसकी सुध लें। 

रहवासी भी सुरक्षा को लेकर हो रहे चिंतित
केवल वाहन चालक ही नहीं बल्कि वार्ड क्र. 3 के रहवासी भी इस गड्ढे के कारण परेशान है, जिन्हें अपने बच्चों की सुरक्षा की चिंता सता रही है। रहवासियों ने बताया कि हम बच्चों को अकेले बाहर नहीं छोड़ सकते हैं, क्योंकि इस गड्ढे में लगे सरिये बच्चों के लिए खतरा बन सकते हैं। रहवासियों के मुताबिक उन्होंने नगर परिषद को इस बारे में अवगत करा दिया है, लेकिन आज भी इस गड्ढे को लेकर किसी ने भी सुधार कार्य नहीं करवाया है।
इनका कहना है :-
 रहवासियों व विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जल्द नगर परिषद के माध्यम से समस्या हल करेंगे।
रानू मेवाड़, नप उपाध्यक्ष अकोदिया

 संवाददाता : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.