बेघर विधवा गरीब महिला को मिला आश्रय, सरपंच नरेंद्र सिंह मेवाड़ ने पेश की मिसाल

शाजापुर  : शुजालपुर जनपद पंचायत के ग्राम खेड़ी नगर की गरीब विधवा महिला इमरत बाई पति रतन सिंह बरोलिया का सपना अब साकार हो गया है। लंबे समय से मकान की आस लगाए बैठी इस महिला के मकान का निर्माण सरपंच नरेंद्र सिंह मेवाड़ के प्रयासों से पूर्ण हुआ।  सरकार की योजना के तहत महिला को मकान निर्माण के लिए ₹1,35,000 की राशि स्वीकृत हुई थी, लेकिन अब तक केवल ₹95,000 ही प्राप्त हुए। महिला के मकान निर्माण पर कुल ₹1,80,000 का खर्च आया। ऐसे में सरकार से पूर्ण राशि प्राप्त होने के पश्चात भी लगभग  ₹50,000 की अतिरिक्त आर्थिक सहायता सरपंच नरेंद्र सिंह मेवाड़ ने व्यक्तिगत रूप से प्रदान कर महिला के मकान का निर्माण कार्य पूरा करवाया। इस सराहनीय कार्य में कैबिनेट मंत्री और शुजालपुर विधायक इंदर सिंह परमार का विशेष योगदान रहा। उनके आदेश और प्रेरणा से सरपंच नरेंद्र सिंह मेवाड़ ने इस नेक काम को अंजाम दिया। गांव और क्षेत्रभर में इस कार्य की सराहना हो रही है। स्थानीय लोग इसे जनसेवा और सामाजिक जिम्मेदारी का बेहतरीन उदाहरण मान रहे हैं। यह घटना दिखाती है कि जब जनप्रतिनिधि समाज के कमजोर वर्गों की चिंता करते हैं, तो बदलाव संभव है।

 

 

रिपोर्टर : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.