ट्रेन के स्टापेज़ को यथावत रखने सौपा ज्ञापन उज्जैन भोपाल स्पेशल ट्रैन का 5 जनवरी से बंद होगा स्टापेज

शाजापुर : अकोदिया नगर सहित आसपास ग्रामीण अंचल के रहवासियो के लिए उज्जैन भोपाल के सफर हेतु सुविधाजनक बन चुकी गाड़ी संख्या 09313/09314 उज्जैन भोपाल उज्जैन स्पेशल ट्रैन के 5 जनवरी से स्टापेज़ बंद होने से यात्रियों मे नाराजगी जाहिर की। 2 जनवरी को जैसे ही सोशल मिडिया के माध्यम से उक्त ट्रैन के 5 जनवरी से स्टापेज़ बंद होने की सूचना प्राप्त हुई वैसे लोगो ने रेल्वे विभाग व जनप्रतिनिधियों से उक्त ट्रैन के स्टापेज को यथावत रखने की मांग की गई। लोगो का कहना है की उज्जैन से वापस आने के लिए बिलासपुर ट्रैन के पश्चात रात्रि 1 बजे ट्रेन है। वही सुबह उज्जैन जाने के लिए भी सुविधाजनक ट्रैन है। व्यापारी वर्ग का कहना है की हर हमारी खरीदी कर समय से अपने घर आ जाते है तो वही विद्यार्थियों का मानना है की हमारी उक्त ट्रैन के कारण समय से उज्जैन पहुंच जाते है जिसके कारण कॉलेज के साथ साथ कोचिंग क्लास भी अटेंड हो जाति है। शुक्रवार को उक्त गाड़ी के स्टापेज़ को लेकर पूर्व नप उपाध्यक्ष नरेंद्र मेहता के नेतृत्व मे स्थानीय स्टेशन मास्टर आलोक तिवारी को रेल्वे पश्चिम मंडल प्रबंधक को ज्ञापन सौपा। साथ ही रेल मंत्री व क्षेत्रीय सांसद को भी ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर उक्त गाड़ी के स्टापेज़ के यथावत रखने की मांग की। ज्ञापन सोपते समय अजय राठी, शिवनारायण खत्री, बाबूलाल मेहता, जीतेन्द्र शर्मा, मगनीराम पाटीदार, सचिन शर्मा, कमलेश अग्रवाल, आयुष चांडक, दीपक अग्रवाल, घनश्याम राठौर,जीतेन्द्र मेवाड़, शरद जैन, प्रकाश केवट आदि उपस्थित रहे।

 

 

रिपोर्टर : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.