शर्मा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नियुक्त
शाजापुर : अखिल भारतीय आमेठा ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकृष्ण उपाध्याय के द्वारा नवीन राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए संरक्षक मंडल, वरिष्ठ कार्यकारिणी, संगठन मंत्री, प्रवक्ता, धर्मस्व विभाग, पत्रिका संपादक ,अकंक्षेक ,वरिष्ठ सलाहकार, भूमि क्रय समिति, विधि सलाहकार ,महिला मंडल, नव युवक मडंल, सहित विभिन्न विभागों का गठन करके दायित्व सौपे गए हैं।इसी के तहत समाजिक स्तर पर जन हितेषी कार्यक्रमों के साथ-साथ समाज उत्थान के कार्यों का व्यापक तौर पर प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य को लेकर सामाजिक गतिविधियों को आमजन तक पहुंचाने को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्टों की अनुशंसा पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी के पद पर मुकेश शर्मा मोरटाकेवड़ी को राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया है इनकी नियुक्ति पर वरिष्टों के साथ-साथ राम जी मनावत हडलायकला प्रमोद जी त्रिवेदी उज्जैन महेश शर्मा भोपाल मनोज जी शर्मा उज्जैन संजय शर्मा सिमरोल मुकेश शर्मा बोलाई सहित पवन मंडलोई नरेश दीक्षित मनोहर लाल मरेठिया प्रेमनारायण मरेठिया सोहन मरेठिया मनोज विजयवर्गीय राहुल मकवाना रमेश मंडलोई दया शंकर श्रीवास्तव राजेश गोस्वामी राजाराम बारोड ईष्ट मित्र व समाज जनों ने हर्ष व्यक किया है।
रिपोर्टर : रमेश राजपूत
No Previous Comments found.