गुम हुई दो नाबालिक लडकियों का थाने पर सूचना प्राप्त होते ही लगाया पता

शाजापुर - थाना अकोदिया पर सूचनाकर्ता रघुवीर सिहं माली निवासी ग्राम मोहम्मदखेडा के द्वारा सूचना दी गई कि उसकी लडकी सेवनकलां उर्फ मुस्कान माली उम्र 16 साल 06 माह एंव अंजली माली उम्र 08 साल की घर पर बिना बताये कही चली गई है उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी उनि अरविन्द सिहं तोमर के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सायबर सेल व तकनीकी सहायता से उक्त दोनों बालिकाओं की जानकारी निकालने पर उक्त दोनों नाबालिक बालिकायें इंदौर पटना एक्सप्रेस मे बैठकर पटना पहुंचाना पाया जाने से आरपीएफ पटना बिहार से सम्पर्क कर उक्त दोनों बालिकाओं को सुरक्षित बरामद कराया जाकर चाईल्ड केयर सेंटर पटना मे सुरक्षित ठहराया गया है एँव उक्त बालिकाओं के पिता एँव परिजन उनको लेने हेतु पटना बिहार रवाना हो गये है।

रिपोर्टर - रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.