अकोदिया पुलिस को मिली बडी सफलता कस्बा अकोदिया मे दो घरो से हुई चोरी के आरोपी गिरफ्तार व चोरी गया मश्रुका बरामद

शाजापुर :  दिनांक 08.01.25 को फरियादी भाईलाल पिता मेगजी भाई शाह जाति महाजन जैन उम्र 74 साल निवासी अकोदिया मण्डी ने थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि वह दिनांक 04.01.25 को रिश्तेदारी मे रतलाम गये थे दिनांक 07.01.25 को वापस अपने घर अकोदिया आये तो देखा कि उनके घर का ताला टुटा होकर कोई अज्ञात व्यक्ति उनके घर से 25000/- रुपये नगदी चुराकर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर से अप.क्र.07/25 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस का पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया । इसी प्रकार दिनांक 13.01.25 को फरियादी बुरहानउद्दीन पिता हकीमउद्दीन जाति बोहरा उम्र 54 साल निवासी अकोदिया ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके घर से करीबन 30000/- रुपये चुराकर ले गया है जिस पर से अप.क्र.11/25 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस का पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया । पुलिस अधीक्षक यशपाल सिहं राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी.एस. बघेल एंव एसडीओपी शुजालपुर पिन्टु कुमार बघेल के निर्देशन मे तत्काल टीम गठित की जाकर अज्ञात चोरों की तलाश शुरु की जाकर मुखबीर तंत्र सक्रिय किया जाकर उक्त दोनों चोरियों को ट्रेस करने मे सफलता हासिल कर आरोपीगण राकेश पिता रामचन्द्र विश्वकर्मा, दुर्गाप्रसाद पिता अमृतलाल केवट एंव दीलिप पिता नरसिहं मालवीय निवासीगण अकोदिया मण्डी को गिरफ्तार किया जाकर चोरी गया मश्रुका जप्त किया गया है । उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी उनि अरविन्द सिहं तोमर, सउनि खुशाल सिहं मुनिया, प्रधान आरक्षक आनंद शर्मा, विपिन तोमर, बलराम यादव, आरक्षक रवि रघुवंशी, अंकित, जगदीश, होकम एंव तेजसिहं की महत्वपूर्ण भुमिका रही ।

 संवाददाता : रमेश राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.