सरस्वती शिशु मंदिर खमलाय में बसंत पंचमी उत्सव पर यज्ञ संपन्न
शाजापुर : सरस्वती शिशु मंदिर खमलाय में बसंत पंचमी (माँ सरस्वती के प्राकट्य दिवस) के शुभ अवसर पर विद्यालय में अध्यनरत बहिन- प्रेरणा पठारिया द्वारा भारतीय वैदिक रीति से यज्ञ संपन्न करवाया गया, यज्ञ में मुख्य यजमान विद्यालय के नवनियुक्त आचार्य विनोद कुमार वर्मा रहे|
बसंत पंचमी के अवसर पर संयोजक मंडल सदस्य वीरेन्द्रसिंह राठौड, प्रधानाचार्य भगवानसिंह मेवाडा व आचार्य परिवार एवं सभी भैया/बहिन ने यज्ञ में विश्व की सुख शान्ति व अपने विद्यालय के सुचारु संचालन हेतु आहुति दी| यज्ञ के पश्चात आरती उतारकर जयघोष व नारे का उद्घोष कर प्रसाद वितरण की, तत्पश्चात विद्या भारती की योजनानुसार वन, गिरी कंदराओ मे रहने वाले बंधु बांधवो के शिक्षण हेतु एकल विद्यालय के सहयोग हेतु सभी उपस्थित भैया/बहिन व आचार्य परिवार ने अपनी ओर से समर्पण किया| कार्यक्रम में सबसे विशेष बात यह रही कि विद्यालय में अध्ययनरत बहिन ने ही यज्ञाचार्य की महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया|उक्त जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवान सिंह मेवाडा द्वारा प्रेषित की गई ।
रिपोर्टर : रमेश राजपूत
No Previous Comments found.