विज्ञान संकाय के छात्रों ने सर्प उद्यान, तितली उद्यान, वन विहार एवं आंचलिक विज्ञान केंद्र का शैक्षणिक भ्रमण किया
शाजापुर : जवाहरलाल नेहरू स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शुजालपुर के विज्ञान संकाय के छात्रों द्वारा अपने शैक्षणिक भ्रमण में भोपाल स्थित आंचलिक विज्ञान केंद्र का भ्रमण किया तथा विज्ञान के प्रयोगिक पहलुओं को समझा।डॉ राजेश कुमार शर्मा प्राचार्य द्वारा छात्रों को शैक्षिक भ्रमण के दौरान विभिन्न सावधानियां से अवगत कराया गया। छात्रों द्वारा यहां पर जैव विविधता, लिक्विड नाइट्रोजन 3D एनीमेशन, तारामंडल एवं समुद्री जीवों के अध्ययन से संबंधित जानकारियां एकत्रित की। वही छात्रों ने भोपाल स्थित वन विहार में प्राणियों के संरक्षण एवं संवर्धन से संबंधित जानकारी संग्रह कर विभिन्न जलीय, स्थलीय पक्षियों, रेप्टाइल्स एवं स्तनपाई मेंबर से संबंधित जानकारी जुटायी जो की वर्तमान में नई शिक्षा नीति 2020 का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है डॉ. मुकेश सिंह मेवाड़ा ने बताया कि प्राणी शास्त्र के छात्रों द्वारा इसे टैक्सनॉमिकल क्लासिफिकेशन इन बायोनोमिनियल नोमेनक्लेच्योर का स्पष्टीकरण होता है एवं छात्र वन्य जीव के आवास, भोजन पद्धति एवं संरक्षण के बारे में इस शैक्षणिक भ्रमण से संबंधित जानकारी एकत्रित करने में सक्षम होंगे। भ्रमण दल के साथ डॉ. संगीता सोनी, डॉ. सुनील कुमार मित्तल, डॉ. रवि राठौर एवं भूपेंद्र परमार उपस्थित थे डॉ. प्रेम सिंह मालवीय ने बताया कि यह शैक्षणिक भ्रमण पी एम उषा के तहत किये जा रहे हैं जिससे महाविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार होगा।
रिपोर्टर : रमेश राजपूत
No Previous Comments found.