शालबी हॉस्पिटल ने शाहजहांपुर में आयोजित किया निःशुल्क मेगा ऑर्थोपेडिक कैंप
शालबी हॉस्पिटल ने शाहजहांपुर में आयोजित किया निःशुल्क मेगा ऑर्थोपेडिक कैंप
शालबी हॉस्पिटल देश के प्रतिष्ठित आर्थो एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट हॉस्पिटल श्रृंखला है। जिसके पूरे देश में अलग अलग स्थान पर आर्थो एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट हॉस्पिटल बने हुए हैं। ये प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान समय समय पर निशुल्क मेगा ऑर्थोपेडिक कैंप का आयोजन करके आर्थो और ज्वाइंट रिप्लेसमेंट की समस्या से जुड़े लोगों का इलाज करता है। आपको बताते चले कि शालबी हॉस्पिटल विश्व विख्यात सीनियर जॉइंट रिप्लेसमेंट एवं आर्थ्रोस्कोपी सर्जन अहमदाबाद, डॉ. विक्रम शाह का है जो देश के सबसे बड़े जॉइंट रिप्लेसमेंट एवं आर्थ्रोस्कोपी सर्जन हैं. जो भारत में जॉइंट रिप्लेसमेंट को लेकर आने वाले व्यक्ति हैं. अब उनकी टीम लगातार अलग-अलग जिलों में जाकर लोगों का इलाज कर उनकी समस्या का समाधान करती है।
इसी कड़ी में अभी हाल में ही उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में बीते 8 दिसंबर को मेगा आर्थोपेडिक कैंप का आयोजन किया गया था। और आज शाहजहांपुर के अजीजगंज स्थित जैन अस्पताल में मेगा आर्थोपेडिक कैंप का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ शाहजहांपुर की मेयर अर्चना वर्मा ने फीता काटकर किया। जिसमें विश्व विख्यात कार्य जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ विक्रम शाह की टीम द्वारा सैकड़ों मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया। मेयर अर्चना वर्मा ने इस स्वास्थ्य कैम्प की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के मेडिकल कैम्प समय समय होते रहने चाहिए। जिसका सीधा लाभ आमजन को ज्यादा से ज्यादा मिल सके। उन्होंने शैलवी हॉस्पिटल लखनऊ की टीम का शुक्रिया अदा किया। मेडिकल कैम्प को सफल बनाने में जैन हॉस्पिटल के एमडी,डॉ नितेश तोमर समेत समस्त चिकित्सको का सराहनीय सहयोग रहा।
जिसमें सीनियर जॉइंट रिप्लेसमेंट आर्थ्रोस्कोपी सर्जन डॉ. विपुल गुप्ता, सीनियर जॉइंट रिप्लेसमेंट आर्थ्रोस्कोपी सर्जन डॉ. दीपांकर मिश्रा और सीनियर स्पाइन सर्जन डॉ. ऋषि द्विवेदी द्वारा शिविर में घुटने, कूल्हे, कंधे में दर्द, घुटनों में टेढ़ापन, चलने फिरने में परेशानी, कमर में दर्द, स्लिप डिस्क आदि बीमारियों का इलाज किया गया। इस दौरान लोगों को मुफ़्त जांच, मुफ़्त एक्स-रे स्क्रीनिंग का भी लाभ दिया गया
इस दौरान कैम्प में आयोजन के बारे में शैलवी हॉस्पिटल के सीनियर सर्जन डॉ विपुल गुप्ता ने बताया कि वर्तमान समय आमजन जोड़ो से दर्द से बहुत परेशान है। ऐसे तमाम इलाज कराने के बाद भी मरीजो को कोई राहत मिलती नही दिख रही है। उनके पास आधुनिक तकनीक के तहत जोड़ो के दर्द का सफल इलाज विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा किया जाता है।
No Previous Comments found.