आउटसोर्स कर्मचारियो ने नियमितीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सोपा ज्ञापन
कोलारस : मध्य प्रदेश शासन के निर्वाचन कार्यालयों सहित अन्य विभागों में कार्यरत आउटसोर्स के कर्मचारियों ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम एक ज्ञापन एसडीएम कोलारस श्री अनूप श्रीवास्तव (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी) को सौपा है। ज्ञापन में उन्होंने नियमितीकरण की मांग को प्रमुखता से रखा है। ज्ञापन में बताया कि स्थाई पदो पर पदस्थ आउटसोर्स सहायक प्रोग्रामर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, भ्रत्यो को नियमितीकरण किया जाए। उल्लेखनीय है कि उक्त आउटसोर्स कर्मचारी समस्त विधानसभा निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में कार्यरत हैं। संबंधित कर्मचारियों द्वारा विगत विधानसभा निर्वाचन 2023 एवं लोकसभा निर्वाचन 2024 में दिन और रात कार्य किया गया है उक्त कार्यालय में वर्तमान में आउटसोर्स के माध्यम से निर्वाचन संबंधी समस्त कार्य पूर्ण ईमानदारी, लगन एवं वरिष्टों के आदेशानुसार विगत 8 वर्षों से नियमित रूप से कर रहे हैं। 8 वर्ष से काम करने के पश्चात अल्प मानदेय मिल रहा है, जो वर्तमान समय की महंगाई की अनुसार बहुत न्यून है। हमारे परिवार का भरण पोषण तक नहीं हो पा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि हमें भी निर्वाचन कार्यालय में रिक्त पदों पर आउटसोर्स की नियुक्ति से मुक्त कर संविदा आधार पर संविदा नियमों के तहत नियुक्ति प्रदान करें। ज्ञापन देने वालों में श्री रिजवान सिद्दीकी सहायक प्रोग्रामर, श्री नीलम धाकड़, श्री आकाश शर्मा , श्री विनोद ओझा डाटा एन्ट्री ऑपरेटर सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।
रिपोर्टर : मुकेश बैरागी
No Previous Comments found.