शिवपुरी पुलिस द्वारा बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार

शिवपुरी पुलिस द्वारा बलात्कार के आरोपी को सूचना के 06 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार, पुलिस थाना रन्नौद द्वारा अप. क्र. 157/24 धारा 64(1). 351(3) बीएनएस आरोपी को 06 घंटे में किया गिरफ्तार 

शिवपुरी - फरियादिया ने आरोपी निवासी रामपुरा थाना रन्नौद के विरुद्ध गलत काम करने व जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट की थी । उक्त रिपोर्ट पर से थाना रन्नौद पर अपराध क्र. 157/24 धारा 64(1). 351(3) बीएनएस का कायम किया गया है ।
 पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये घटना के आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तार के निर्देशन दिये । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  संजीव मुले एवं  एसडीओपी  अनुभाग कोलारस  विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रन्नौद उनि अरविंद सिंह चौहान एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास करते हुये कायमी के 06 घंटे के अंदर आज  आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
सराहयनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान, सउनि ब्रजमोहन सेलर. सउनि संदीप कुजूर, रणवीर सिंह यादव, गोरे सिंह जादौन, राजवीर पवैया, महेश पटेलिया की सराहयनीय भूमिका रही है।

ब्यूरो चीफ विनोद सिकरवार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.